झारखंड विधानसभा में चंपई सोरेन सरकार सोमवार को हुए फ्लोर टेस्ट में पास हो गई है. उनकी सरकार के पक्ष में कुल 47 वोट पड़े हैं, वहीं विपक्ष में 29 वोट पड़े हैं. फ्लोर टेस्ट में झारखंड मुक्ति मोर्चा की गठबंधन सरकार ने बहुमत साबित कर दिया है.
चंपई सोरेन ने फ्लोर टेस्ट से पहले हुए संबोधन में कहा था कि वे हेमंत सोरेन पार्ट 2 हैं. राज्यपाल के अभिभाषण के बाद हुई वोटिंग में झारखंड मुक्ति मोर्चा के सरकार के पक्ष में कुल 47 वोट पड़े. यह संख्या बहुमत के आंकड़ों से 7 ज्यादा है.
सदन में राज्यपाल पर फूटा JMM विधायकों का गुस्सा
वोटिंग से पहले जैसे ही राज्यपाल ने अभिभाषण देना शुरू किया लोगों ने उनके खिलाफ नारे लगाने शुरू कर दिए.
राज्यपाल के लगभग 35 मिनट के अभिभाषण के दौरान कांग्रेस और JMM के विधायकों ने हेमंत सोरेन के समर्थन में लगातार नारेबाजी की. राज्यपाल हंगामे के बीच असहज नजर आए.
इसे भी पढ़ें- जेल से आए और छा गए हेमंत सोरेन, झारखंड विधानसभा में विपक्ष की बोलती हुई बंद
फ्लोर टेस्ट में वोटिंग करने जेल से आए हेमंत सोरेन
कांग्रेस के विधायक प्रदीप यादव ने अभिभाषण शुरू होने के पहले आरोप लगाया कि झारखंड में जनता की चुनी सरकार को केंद्र सरकार के इशारे पर हटाया गया है. हेमंत सोरेन बरहेट विधानसभा से विधायक हैं.
मीडिया से बातचीत की नहीं थी इजाजत
हेमंत सोरेन जेल से फ्लोर टेस्ट में वोट देने आए थे. वे विधानसभा में पक्ष की ओर चंपई सोरेन के बगल में बैठे थे. स्थानीय कोर्ट ने उन्हें एक घंटे के लिए सदन में उपस्थित होने की इजाजत दी थी. अदालत ने उन्हें आदेश दिया था कि वे मीडिया से कोई बातचीत नहीं करेंगे.
इसे भी पढ़े- कांग्रेस के खिलाफ आग उगल रहे इंडिया ब्लॉक के सहयोगी दल, चुप्पी साधने की मजबूरी क्या है?
कैसे सरकार बचा ले गए चंपई सोरेन
पहले ऐसे दावे किए जा रहे थे कि चंपई सोरेन अपनी सरकार नहीं बचा पाएंगे. झारखंड के सत्तारूढ़ गठबंधन के तीन विधायक सीता सोरेन, लोबिन हेंब्रम और चमरा लिंडा नाराज नजर आ रहे थे, हालांकि उन्हें भी चंपई सोरेन मना ले गए.
रिजॉर्ट ने बचा ली सरकार
JMM ने अपने विधायकों को एकजुट रखने के लिए 3 दिनों तक हैदराबाद के रिजॉर्ट में रखा था. सभी विधायक रविवार शाम हैदराबाद से वापस रांची आए थे. सोमवार को सभी विधायक एक साथ सदन में पहुंचे थे.
और ऐसे बची चंपई सरकार
विश्वास मत पर वोटिंग के साथ ही सदन की कार्यवाही अब मंगलवार तक के लिए स्थगित कर दी गई है. मंगलवार को सदन के दो दिवसीय विशेष सत्र का आखिरी दिन है. मुश्किल में फंसने के बाद भी झारखंड मुक्ति मोर्चा अपनी सरकार बचाने में कामयाब हो गई है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
झारखंड: चंपई सोरेन सरकार फ्लोर टेस्ट में पास, ऐसे बचाई JMM ने सरकार