डीएनए हिंदी: झारखंड में बीजेपी सांसदों का देवघर एयरपोर्ट के ATC रूम में घुसना और जबरन उड़ान का विवाद बढ़ता जा रहा है. अब इस मामले में बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने देवघर जिला आयुक्त (DC) के खिलाफ दिल्ली में एफआईआर दर्ज कराई है. देवघर डीसी पर देशद्रोह के आरोप लगाए गए हैं. दिल्ली की नॉर्थ एवेन्यू पुलिस ने मामले में जीरो FIR दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

इससे पहले शनिवार को निशिकांत दुबे और मनोज तिवारी समेत 9 लोगों के खिलाफ झारखंड के देवघर में एफआईआर दर्ज की गई थी. उनके खिलाफ अपनी ‘चार्टर्ड’ उड़ान को 31 अगस्त को निर्धारित समय के बाद उड़ान भरने की अनुमति देने के लिए एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) अधिकारियों को कथित तौर पर मजबूर करने के कारण FIR दर्ज की गई थी.

ये भी पढ़ें- मनोज तिवारी और निशिकांत दुबे ने जबरन उड़वाया प्लेन! देवघर एयरपोर्ट पर हंगामे के बाद FIR दर्ज

निशिकांत दुबे ने दुबे ने लगाए गंभीर आरोप
नॉर्थ एवेन्यू पुलिस थाने में दर्ज की गई दिल्ली पुलिस की ‘शून्य एफआईआर’ के अनुसार, निशिकांत दुबे ने कहा है कि 31 अगस्त को वह और मनोज तिवारी दिल्ली के लिए एक उड़ान पकड़ने के लिए देवघर एयरपोर्ट पहुंचे थे.उन्होंने कहा कि लगभग 5 बजकर 25 मिनट पर देवघर एयरपोर्ट पर चेक-इन करने के बाद मैंने हवाई अड्डे के निदेशक से मिलने और विमानों की रात में उड़ान भरने या उतरने की सुविधा को लेकर झारखंड हाईकोर्ट में चल रहे मामले के बारे में जानकारी लेने का फैसला किया. मुझे झारखंड पुलिस अधिकारियों ने रोक दिया और उन्होंने मेरे दो बेटों को अपशब्द भी कहे.’ इसके बाद मुझे जान से मारने की धमकी भी दी और देवघर के उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री के निर्देश पर ऐसा किया गया.’ 

मनोज तिवारी,निशिकांत दुबे समेत 9 पर FIR
बता दें कि देवघर एयरपोर्ट के सुरक्षा प्रभारी सुमन आनंद ने 1 सितंबर को कुंडा थाने में भाजपा सांसद मनोज तिवारी, निशिकांत दुबे, उनके 2 बेटों और देवघर हवाई अड्डे के निदेशक संदीप ढींगरा समेत 9 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी. बीजेपी नेताओं पर आरोप है कि उन्होंने ATC रूम प्रवेश कर और विमान के उड़ान भरने के लिए जबरन क्लीयरेंस लेकर ‘सुरक्षा मानकों’ का कथित उल्लंघन किया. इस मामले में शनिवार को दुबे और देवघर के उपायुक्त के बीच ट्विटर पर तीखी बहस हुई थी.

ये भी पढ़ें- कांग्रेस ने रामलीला मैदान में बुलाई रैली, जानिए कौन सी सड़कें रहेंगी बंद, कहां-कहां लगेगा जाम  

क्या है पूरा मामला?
DSP ने शिकायत में बताया कि 31 अगस्त को दोपहर 1 बजे बीजेपी सांसद मनोज तिवारी, निशिकांत दुबे समेत 9 लोग चार्टर्ड प्लेन से देवघर आए थे. शाम में वापसी के दौरान सब प्लेन के अंदर चले गए और गेट बंद कर दिया. लेकिन कुछ देर बाद प्लेन का गेट खोलकर पायलट नीचे आ गया और एटीसी रूप में चला गया. ATC कंट्रोल रूम में पायलट टेक ऑफ क्लीयरेंस देने की बात कहने लगा, तभी पीछे से सांसद और अन्य लोग भी आ गए और ATC ऑफिस में जबरन घुस गए. इसके बाद एटीसी से क्लीयरेंस देने का दवाब डालने लगे. दरअसल, देवघर एयरपोर्ट पर रात में टेक ऑफ या लैंडिंग की सुविधा नहीं है. शिकायत के मुताबिक, इन लोगों ने जबरन एटीसी से क्लीयरेंस लिया और चार्टर्ड प्लेन लेकर वापस लौट गए.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Jharkhand FIR registered against Deoghar DC under sedition section on the complaint of bjp Nishikant Dubey
Short Title
निशिकांत दुबे की शिकायत पर देवघर DC के खिलाफ देशद्रोह की धारा में FIR
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
मनोज तिवारी और निशिकांत दुबे पर जबरन ATC ऑफिस में घुसने का आरोप
Caption

मनोज तिवारी और निशिकांत दुबे पर FIR दर्ज

Date updated
Date published
Home Title

जबरन उड़ान विवाद: निशिकांत दुबे की शिकायत पर देवघर DC के खिलाफ देशद्रोह की धारा में FIR