डीएनए हिंदी: झारखंड (Jharkhand) विधानसभा (Assembly) से अब विधानसभा की कार्यवाही के दौरान मुख्यमंत्री प्रश्नकाल की व्यवस्था खत्म हो गई है. झारखंड विधानसभा की कार्यसंचालन नियमावली में संशोधन किया गया है. नए संशोधन के बाद राज्य विधानसभा की कार्यवाही से मुख्यमंत्री प्रश्नकाल की व्यवस्था नहीं होगी.
झारखंड विधानसभा में गुरुवार को प्रक्रिया और कार्यसंचालन समिति की अनुशंसा पर कार्यसंचालन नियमावली की धारा 52 को विलोपित करने का संशोधन विपक्ष के विरोध के बीच ध्वनिमत से पारित कर दिया गया. जिसके बाद अब राज्य विधानसभा में मुख्यमंत्री प्रश्नकाल की व्यवस्था इतिहास बन गई है.
झारखंड सरकार को अस्थिर करना चाहती है BJP, क्यों बोले सीएम हेमंत सोरेन?
क्यों नहीं होगा मुख्यमंत्री प्रश्नकाल?
झारखंड विधानसभा में गुरुवार को प्रक्रिया और कार्यसंचालन समिति की रिपोर्ट विधायक दीपक बिरुआ ने सभा पटल पर रखी. रिपोर्ट में झारखंड विधानसभा की कार्यसंचालन नियमावली से धारा 52 को विलोपित करने की अनुशंसा की गई थी. नियमावली की धारा 52 में मुख्यमंत्री प्रश्नकाल का प्रावधान था. इस संशोधन के पारित होने के बाद अब झारखंड विधानसभा में मुख्यमंत्री प्रश्नकाल नहीं होगा.
पूर्व सीएम Bhupinder Singh Hooda ने की राहुल गांधी से मुलाकात, हरियाणा में हो सकता है बदलाव
14 दिन पहले नहीं डाले जाएंगे प्रश्न!
नियमावली में शून्यकाल की संख्या 15 से बढ़ाकर 25 करने का प्रावधान भी किया गया है. इसके अतिरिक्त विधानसभा में प्रश्नकाल को लेकर भी नियमावली में संशोधन किया गया है जिसके तहत अब 14 दिन पहले प्रश्न डालने की व्यवस्था को समाप्त कर दिया गया.
सत्ता पक्ष के विधायकों ने क्यों जताया ऐतराज?
इससे पहले विधानसभाध्यक्ष ने 14 मार्च तक नियम समिति की अनुशंसा पर विधायकों से संशोधन प्रस्ताव मांगा था जिसके जवाब में कई विधायकों ने मुख्यमंत्री प्रश्नकाल को विलोपित नहीं करने का प्रस्ताव दिया था. विपक्ष के साथ-साथ सत्ता पक्ष के कई विधायकों ने भी मुख्यमंत्री प्रश्नकाल को नहीं हटाने का संशोधन प्रस्ताव सभा सचिवालय को दिया था.
वामपंथी माले विधायक विनोद सिंह ने यह मामला उठाया कि नियम समिति की रिपोर्ट को सदन से पारित कराने से पहले विधायकों के द्वारा जो संशोधन दिया गया है उसे भी सभा पटल पर रखना चाहिए लेकिन उनके सुझाव को ध्वनिमत से खारिज कर दिया गया. आज पारित नए संशोधनों के तहत अब दल बदल मामले में आम नागरिक भी अपने विधायक के खिलाफ विधानसभाध्यक्ष के न्यायाधिकरण के समक्ष याचिका दायर कर सकते हैं. (इनपुट: भाषा)
हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.
और भी पढ़ें-
Election 2022: 5 राज्यों में करारी हार के बाद एक्टिव हुईं Sonia Gandhi, मिशन हिमाचल पर नेताओं को क्या दी सलाह?
कांग्रेस में सामूहिक और समावेशी नेतृत्व की जरूरत, समान विचारधारा वाली ताकतों से संवाद हो: G2
- Log in to post comments
Jharkhand विधानसभा में अब मुख्यमंत्री प्रश्नकाल की परंपरा खत्म, क्यों विधायकों ने जताया ऐतराज?