Jharkhand Assembly Election 2024: झारखंड में इंडिया ब्लॉक (INDIA Block) के अंदर चल रहा सीट शेयरिंग का सस्पेंस खत्म हो गया है. झारखंड के मौजूदा मुख्यमंत्री और झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) सुप्रीमो हेमंत सोरेन (Hemant Soren) ने स्पष्ट कर दिया है कि वे कांग्रेस और RJD समेत अन्य सहयोगी दलों के साथ मिलकर ही चुनाव लड़ने जा रहे हैं. हालांकि उन्होंने यह भी स्पष्ट कर दिया है कि सीट शेयरिंग में JMM किसी तरह का बड़ा समझौता नहीं कर रहा है. उन्होंने एक सीट शेयरिंग फॉर्मूला सभी दलों के सामने पेश किया है, जिस पर कांग्रेस की सहमति तय मानी जा रही है. हालांकि हेमंत ने शनिवार को साफ कहा है कि चुनाव में 81 विधानसभा सीटों में से 70 पर कांग्रेस और JMM अपने उम्मीदवार मिलकर उतारेंगे, जबकि शेष 11 सीटों पर RJD व वामपंथी दलों के साथ बातचीत की जाएगी.
यह भी पढ़ें- Maharashtra Election 2024: 'बुलडोजर से इरशाद भाई ने हम पर फूल बरसाए' Akhilesh Yadav महाराष्ट्र में क्यों बोले ऐसा
झारखंड में फिलहाल सबसे बड़ी पार्टी है JMM
झारखंड में फिलहाल सबसे बड़ी पार्टी हेमंत सोरेन की JMM ही है. मौजूदा विधानसभा में जेएमएम के 30 विधायक हैं. इस आधार पर ही सोरेन ने सबसे ज्यादा सीटों पर चुनाव लड़ने का दावा ठोका है. उन्होंने शनिवार को कहा,'इंडिया ब्लॉक झारखंड विधानसभा चुनाव में मिलकर उतरेगा. साथी दलों के बीच सीट शेयरिंग को लेकर हुई बातचीत में तय हुआ है कि कांग्रेस और जेएमएम 81 में से 70 सीट पर कैंडिडेट उतारेंगे, जबकि बाकी 11 सीटों के लिए राजद और वामपंथी दलों के साथ बात चल रही है. उन्होंने अपने विकास कार्यों के आधार पर सत्ता में वापसी का यकीन भी जताया है.
भाजपा पहले ही कर चुकी है सीट शेयरिंग फॉर्मूला घोषित
झारखंड में मुख्य विपक्षी दल के तौर पर भाजपा ने NDA में अपने सहयोगी दलों के साथ सीट शेयरिंग फॉर्मूला शुक्रवार को घोषित कर दिया था. भाजपा इस बार 68 सीट पर चुनाव लड़ रही है, जबकि 10 सीट AJSU पार्टी को मिली हैं. इसके अलावा नीतीश कुमार की JDU को 2 और चिराग पासवान की LJPR को 1 सीट दी गई है.
झारखंड में दो चरण में होगा मतदान
झारखंड में विधानसभा चुनाव के लिए 13 नवंबर और 20 नवंबर को दो चरण में मतदान होना है. इसके बाद 23 नवंबर को मतगणना के बाद परिणाम घोषित होगा. चुनाव आयोग ने पहले चरण की 43 सीटों के लिए नामांकन पत्र लेना शुक्रवार से शुरू कर दिया है, जो 25 अक्टूबर तक चलेगा. लेकिन अब तक इंडिया ब्लॉक के दलों में सीटों को लेकर घोषित समझौता ही नहीं हो पाया है. अब सोरेन के फॉर्मूला पेश करने के बाद इसे ही फाइनल माना जा रहा है.
(With PTI Inputs)
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
झारखंड में इंडिया ब्लॉक में सीट शेयरिंग तय? Hemant Soren ने दिया है ये फॉर्मूला