Gujarat News: भारतीय वायुसेना (Indian Air Force) का फाइटर जेट बुधवार देर रात क्रैश हो गया है. यह हादसा गुजरात के जामनगर जिले में हुआ है. वायुसेना का जगुआर फाइटर जेट उड़ान भरने के थोड़ी देर बाद ही वह क्रैश हो गया. क्रैश साइट कलावड रोड पर सुवरदा गांव के पास बताई गई है. उस पूरे इलाके में विमान के क्रैश होने  बाद धुएं का गुबार छा गया है, जिससे हादसा बड़ा होने की संभावना लग रही है. हालिया दिनों में भारतीय वायुसेना का जगुआर फाइटर जेट क्रैश होने का हालिया दिनों में यह दूसरा मामला है. हाल ही में हरियाणा के अंबाला एयरबेस से ट्रेनिंग के लिए उड़ान भरने के बाद भी एक जगुआर फाइटर जेट क्रैश हो गया था. उस हादसे में वायुसेना का पायलट सुरक्षित बच गया था. जामनगर में हुए हादसे में भी एक पायलट सुरक्षित बच गया है, जबकि दूसरे पायलट को लेकर अभी स्थिति स्पष्ट नहीं है.  फिलहाल ज्यादा जानकारी का इंतजार किया जा रहा है.

हवा में ही अचानक उड़े विमान के परखच्चे
दुर्घटना का शिकार हुआ जगुआर फाइटर जेट दो पायलट वाला ट्रेनर विमान था. बताया जा रहा है कि फाइटर जेट के अचानक हवा में ही परखच्चे उड़ गए और मलबा बहुत बड़े इलाके में फैला है. जामनगर पुलिस की टीमें मौके पर पहुंच गई हैं, जबकि भारतीय वायुसेना की टीम मौके की तरफ रवाना हो गई है. जामनगर के पुलिस अधीक्षक प्रेमसुख देलू ने बताया कि ट्रेनर विमान में सवार एक पायलट क्रैश से पहले सुरक्षित बाहर निकल आया था, जिसे पुलिस टीम ने अपनी सुरक्षा में लेकर अस्पताल पहुंचा दिया है. दूसरे पायलट का अभी तक पता नहीं चला है और उसकी तलाश की जा रही है.

जेट क्रैश होते ही पूरे इलाके में लग गई आग
फाइटर जेट के टुकड़े सुवरदा गांव के बाहरी इलाके में खेतों के बीच बिखरे हैं. इन टुकड़ों के नीचे गिरते ही पूरे इलाके में ऐसा लगने लगा कि मानो आग लगी हुई है. फाइटर जेट के टुकड़े आग से जलते हुए दिखाई दिए. आग बुझने के बाद पूरे इलाके में मलबे के कारण गहरे गड्ढे दिखाई दिए हैं. पुलिस और वायुसेना की टीम ने स्थानीय लोगों को मलबे से दूर करते हुए पूरे इलाके को सुरक्षित करने का काम शुरू कर दिया है.

पायलट का आया घायल हालत में पड़े हुए वीडियो
फाइटर जेट क्रैश होने के बाद सुरक्षित बचे पायलट का भी एक वीडियो सामने आया है, जिसकी सत्यता की DNA Hindi पुष्टि नहीं करता है. इस वीडियो में घायल पायलट जमीन पर लेटा हुआ है और चारों तरफ ग्रामीणों की भीड़ जमा है. एक व्यक्ति पायलट से उसकी हालत के बारे में पूछ रहा है. आसपास विमान के टुकड़े बिखरे हुए हैं, जिनमें आग लगी हुई है.

 

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.

Url Title
Jamnagar fighter Jet crash updates Inadian Air Force jaguar fighter jet fly from jamnagar airbase crashed in night petrol read Gujarat news
Short Title
Indian Air Force का Jaguar फाइटर जेट जामनगर में क्रैश, रात के समय उड़ान भरते समय
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Gujarat में क्रैश हुए जगुआर फाइटर जेट के टुकड़े और सुरक्षित बचा घायल पायलट.
Caption

Gujarat में क्रैश हुए जगुआर फाइटर जेट के टुकड़े और सुरक्षित बचा घायल पायलट.

Date updated
Date published
Home Title

Indian Air Force का Jaguar फाइटर जेट जामनगर में क्रैश, रात के समय उड़ान भरते समय हुआ हादसा

Word Count
555
Author Type
Author