डीएनए हिंदी: गुरुवार को जम्मू-कश्मीर के रामबन (Ramban) में एक बड़ा हादसा हो गया था. यहां जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर पहाड़ों को काटकर बनाई जा रही चार लेन की सुरंग का एक हिस्सा ढह गया था. इससे 9 लोग सुरंग में अंदर फंस गए थे. इसके बाद  जिसके बाद राहत बचाव का कार्य शुरू किया गया था. अधिकारियों ने अब बताया है कि भूस्खलन के बाद मलबे से 9 शव निकाले गए हैं. शनिवार तक इस हादसे में मारे गए लोगों की संख्या 10 तक पहुंच गई थी. 

मृतकों के परिवार को 16 लाख का मुआवजा
रामबन के डिप्टी कमिश्नर मुसर्रत इस्लाम ने कहा है कि सभी 10 लोगों के शव मिल गए हैं और मृतकों के परिजनों को सूचित कर दिया गया है. इसी के साथ अब राहत बचाव ऑपरेशन खत्म हो गया है.उन्होंने कहा कि मृतकों के परिवार को 16 लाख रुपये का मुआवजा दिया जाएगा. डिप्टी कमिश्नर ने कहा कि मृतकों के हर परिवार को 15 लाख रुपये दिए जाएंगे और जम्मू-कश्मीर के उप-राज्यपाल मनोज सिन्हा की तरफ से रिलीफ फंड से भी एक लाख रुपये दिए जाने की घोषणा की गई है. 

यह भी पढ़ें- MCD merger: आज एक होंगे दिल्ली में तीनों नगर निगम, क्या होगा कर्मचारियों पर असर?

कहां-कहां के हैं मृतक
मरने वाले 10 मजदूरों में 5 पश्चिम बंगाल के हैं. जबकि एक असम, दो नेपाल और दो लोग स्थानीय बताए जा रहे हैं. लापरवाही के आरोप में एफआईआर दर्ज की गई है. अब बचाव अभियान भी समाप्त कर दिया गया है. बता दें कि दो दिन तक चली तलाशी के बाद शवों को रिकवर किया जा सका है.

यह भी पढ़ें- Petrol Diesel Price: एक और गुड न्यूज! केंद्र सरकार के बाद अब इस राज्य ने टैक्स किया कम

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
jammu-kashmir-ramban-tunnel-accident-10-people-died-body-recovered-after-rescue-operation
Short Title
Jammu-Kashmir: रामबन सुरंग हादसे में 10 लोगों के शव बरामद, 16 लाख मुआवजे का ऐलान
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Jammu Kashmir Tunnel Collapse
Caption

Jammu Kashmir Tunnel Collapse incident

Date updated
Date published
Home Title

Jammu-Kashmir: रामबन सुरंग हादसे में 10 लोगों के शव बरामद, 16 लाख मुआवजे का ऐलान