डीएनए हिंदी: जम्मू-कश्मीर के नरवाल (Narwal Blast) इलाके में शनिवार सुबह दो धमाके हुए. इस ब्लास्ट में 7 लोग घायल हो गए. जम्मू के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक मुकेश सिंह ने बताया कि जम्मू के नरवाल इलाके में 15 मिनट के अंतराल में दो विस्फोट हुए. इस घटना का अब एक सीसीटीवी (CCTV) फुटेज सामने आया है. जिसमें विस्फोट से पहले घटनास्थल पर एक नीले रंग की स्कूटी, मोटरसाइकिल और कुछ अन्य वाहन नजर आ रहे हैं.
अधिकारियों ने बताया कि मामले की जांच के लिए फॉरेसिंक टीम और बम निरोधक दस्ता घटनास्थल पर पहुंच गया है. प्रारंभिक जांच के अनुसार यह एक IED विस्फोट था. संदिग्ध आतंकियों ने नरवाल के परिवहन यार्ड में विस्फोट ऐसे समय में किए, जब क्षेत्र में सुरक्षा एजेंसियां कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा और आगामी गणतंत्र दिवस समारोह के मद्देनजर हाई अलर्ट पर हैं.
ये भी पढ़ें- भारत में मंडराया कोरोना के नए वैरिएंट XBB.1.5 का खतरा, वैक्सीन लेने वाले भी हो रहे संक्रमित
15 मिनट के अतंराल में हुए दो धमाके
एक अधिकारी ने बताया कि पहला विस्फोट सुबह 10.45 बजे हुआ, जिसके लगभग 15 मिनट बाद एक और विस्फोट हुआ. उन्होंने कहा कि पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी गई है और तलाश अभियान जारी है. एक चश्मदीद जसविंदर सिंह ने बताया कि पहला विस्फोट एक वाहन में हुआ, जिसे मरम्मत के लिए कार्यशाला भेजा गया था.
Ground zero CCTV footage of Narwal bomb blast #JammuAndKashmir pic.twitter.com/EFy07A5wQi
— 𝓂𝒶𝓃𝒿𝑒𝑒𝓉 𝓈𝒾𝓃𝑔𝒽 🇮🇳 (@manjeet_dfoodie) January 21, 2023
मोटर स्पेयर पार्ट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष सिंह के मुताबिक, 15 मिनट बाद पास में एक और विस्फोट हुआ, जिससे क्षेत्र में मोटर वाहन के क्षतिग्रस्त हिस्सों और कचरे का मलबा बिखर गया. उन्होंने बताया कि पहले विस्फोट में पांच लोग, जबकि दूसरे विस्फोट में दो लोग घायल हुए. अस्पताल के सूत्रों ने कहा कि छर्रे लगने के कारण सात लोगों को भर्ती कराया गया है और सभी की हालत स्थिर है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Jammu Kashmir: नरवाल धमाकों से पहले का CCTV फुटेज आया सामने, घटनास्थल पर बॉम्ब स्क्वॉड की टीम