J-K Assembly Elections 2024: जम्मू-कश्मीर में बुधवार को पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने अपनी पार्टी के चुनाव अभियान का जोरदार आगाज किया. रामबन में आयोजित मेगा रैली में राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने बता दिया कि चुनाव के दौरान और उसके बाद कांग्रेस इस राज्य में किस एजेंडे के तहत काम करेगी. राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार को जम्मू-कश्मीर की बेरोजगारी, बिजली समस्या और राज्य के दर्जे के मुद्दे पर निशाने पर रखा. दूसरी तरफ, उन्होंने भाजपा और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के खिलाफ आक्रामक रुख दिखाते हुए उन्हें देश में नफरत फैलाने वाला बताया. इसके बाद राहुल ने एक बार फिर नफरत का जवाब मोहब्बत से देने वाली बात कहकर लोगों को लुभाने की कोशिश की.
'जम्मू-कश्मीर में बैठा दिए हैं दोबारा राजा'
लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने रैली के दौरान सबसे पहले जम्मू-कश्मीर के राज्य के दर्जे की बात की. उन्होंने कहा,'भारत के इतिहास में पहली बार राज्य का दर्जा छीनकर उसे खत्म कर दिया गया. लोगों से उनके लोकतांत्रिक अधिकार छीन लिए. आपका राज्य, आपके अधिकार, आपकी संपत्ति, सबकुछ छीना जा रहा है. हमने देश को संविधान देते हुए 1947 में राजाओं को हटाकर लोकतांत्रिक सरकार दी, लेकिन आज फिर जम्मू-कश्मीर में राजा बैठा दिया गया है, जिसका नाम LG है.'
#WATCH | Ramban | J&K Assembly elections: Lok Sabha LoP and Congress MP Rahul Gandhi says "The alliance government of Congress party is going to come to power here, this is going to happen. Our first task will be to fill all the government vacancies and we will extend the age to… pic.twitter.com/jCBbjneUw4
— ANI (@ANI) September 4, 2024
'सरकार बनी तो दोबारा देंगे जम्मू-कश्मीर को राज्य का दर्जा'
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा,'हमारी सरकार बनते ही पहला कदम जम्मू-कश्मीर को राज्य का दर्जा वापस दिलाने का होगा. हम यह चुनाव से पहले कराना चाहते थे. हम चाहते थे कि जम्मू-कश्मीर में चुनाव राज्य बनने के बाद हों. भाजपा राज्य के दर्जे से पहले चुनाव कराना चाहती थी. लेकिन इंडिया गठबंधन भाजपा पर दबाव बनाएगा और जम्मू-कश्मीर को राज्य का दर्जा वापस मिलेगा.'
पहले ये लोग कहते थे कि नरेंद्र मोदी और BJP को कोई हरा नहीं सकता है।
— Congress (@INCIndia) September 4, 2024
नरेंद्र मोदी जी कहते थे- मैं भगवान से सीधे बात करता हूं।
इस चुनाव में भगवान ने नरेंद्र मोदी जी को सीधा मैसेज दे दिया कि भगवान सिर्फ आम जनता से बात करते हैं।
वह आम जनता की भलाई के लिए कार्य करते हैं।
: नेता… pic.twitter.com/3mtwFSKCTH
'बेरोजगारी पर बात नहीं करते पीएम मोदी'
राहुल गांधी ने अपनी सरकार बनने पर जम्मू-कश्मीर की सरकारी नौकरियों में आयुसीमा बढ़ाने की बात कही. उन्होंने कहा,'कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस के गठबंधन की सरकार सत्ता में आने वाली है. यह होना तय है. हम सरकारी नौकरियों में भर्ती खोलेंगे और उसमें आयुसीमा को 40 साल तक बढ़ाएंगे. हम संविदा पर काम कर रहे दिहाड़ी मजदूरों को नियमित करेंगे और उनकी आय बढ़ाएंगे. हमारा लक्ष्य सभी का सम्मान करना और सबको साथ लेकर जम्मू-कश्मीर की सरकार चलाना है.' राहुल ने बेरोजगारी को लेकर पीएम मोदी पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा,'मोदी जी कभी किसी राजनेता को गले लगाते हैं तो कभी समुद्र के नीचे चले जाते हैं. उनकी सरकार केवल अंबानी-अडानी को फायदा पहुंचाने के लिए काम कर रही है. पीएम मोदी कभी बेरोजगारी पर बात नहीं करते हैं. जम्मू-कश्मीर में देश के बाकी हिस्सों से ज्यादा बेरोजगारी है.'
'पहले छाती चौड़ी करते थे, अब झुककर आते हैं मोदी जी'
राहुल गांधी ने भाजपा और संघ पर निशाना साधा और कहा,' भाजपा और आरएसएस का काम पूरे देश में नफरत फैलाना है. हमारा काम मोहब्बत फैलाना है. वे तोड़ना जानते हैं तो हम जोड़ना. जीत मोहब्बत की ही होनी है. नरेंद्र मोदी का थोड़ा सा वक्त बचा है. अब वे हिंदुस्तान की जनता से डरते हैं. पहले छाती फैलाकर आने वाले पीएम मोदी अब झुककर आते हैं. हम मोदी और भाजपा की सरकार को हटा देंगे. हम चाहते हैं कि देश में भाईचारा हो, सबकी इज्जत हो, एक-दूसरे के साथ अच्छे से बात हो.'
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
बेरोजगारी से राज्य के दर्जे तक, Rahul Gandhi ने पहली ही रैली में छू ली जम्मू-कश्मीर की नब्ज