डीएनए हिंदी: जम्मू और कश्मीर (Jammu-Kashmir) में एक साल के भीतर 100 एंटी टेरर ऑपरेशन (Anti Terror Operation) में 182 आतंकी (Terrorist) मारे गए हैं. जम्मू-कश्मीर के पुलिस महानिदेशक दिलबाग सिंह (Dilbag Singh) ने शुक्रवार को कहा कि प्रदेश में 2021 में 100 सफल अभियानों में 44 टॉप वॉन्टेड आतंकवादियों समेत कुल 182 आतंकवादी ढेर हुए हैं.

केंद्र शासित प्रदेश (Union Territories) में 134 युवा आतंकवादी संगठनों (terrorist organizations) में भर्ती हुए जिनमें से 72 मारे गए और 22 को गिरफ्तार कर लिया गया.  जम्मू कश्मीर में घुसपैठ (Infiltration) की घटनाओं में कमी आई. 

जम्मू कश्मीर पुलिस के मुताबिक इस साल केवल 34 आतंकवादी ही घुसपैठ कर पाए. इसके अलावा पंथा चौक पर एक पुलिस बस पर हमले में शामिल जैश-ए-मोहम्मद के नौ आतंकवादी पिछले 24 घंटे में माऐ गए. जम्मू कश्मीर में यूएपीए (UAPA) के तहत 80 आतंकवादी गिरफ्तार किए गए हैं वहीं 497 लोगों पर मामला दर्ज हुआ है.

24 घंटे में 9 आतंकी हुए ढेर?

कश्मीर (Kashmir) में आतंकियों के खिलाफ लगातार सुरक्षाबल एक्शन मोड में हैं. गुरुवाद देर रात आतंकियों के साथ मुठभेड़ में 3 आतंकी ढेर हो गए हैं. इस  मुठभेड़ के दौरान चार जवान भी घायल हो गए हैं. इस बात की जानकारी पुलिस ने दी है. सुरक्षाबलों और पुलिस की कार्रवाई में बीते 24 घंटों में 9 आतंकवदी मारे गए हैं.  दक्षिण कश्मीर के दो जिलों में भी 6 आतंकी मारे गए थे. मारे गए आतंकवादियों में जैश-ए-मोहमद के 2 आतंकवादी भी शामिल हैं जो श्रीनगर के बाहरी इलाके में 13 दिसंबर को पुलिस की बस पर हमला करने में शामिल थे.

Url Title
Jammu Kashmir Anti Terror Operation Police Infiltration UAPA update
Short Title
Jammu-Kashmir में इस साल कितने आतंकी हुए ढेर?
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
security forces in Kashmir. (Representative Image)
Caption

security forces in Kashmir. (Representative Image)

Date updated
Date published