डीएनए हिंदी: जम्मू और कश्मीर (Jammu-Kashmir) के श्रीनगर में आतंकियों (Terrorist) और सुरक्षाबलों (Security Forces) के बीच मुठभेड़ हुई है. इस मुठभेड़ में एक आतंकी को सुरक्षाबलों ने ढेर कर दिया है. रविवार सुबह श्रीनगर के हरवान दरबाग धारा  (Harwan Darbagh Dhara) इलाके में शुरू हुए इस एनकाउंटर में सुरक्षाबल अब भी आतंकियों की धरपकड़ में जुटे हैं.

कश्मीर जोन की पुलिस ने सुबह 4 बजे एक ट्वीट में कहा कि इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है. कश्मीर पुलिस के मुताबिक पुलिस को एक खास खुफिया जानकारी मिली थी कि आतंकी इस इलाके में सक्रिय हैं. पुलिस और केंद्रीय रिजर्व पुलिस फोर्स (CRPF) के जवानों ने इलाके में घेराबंदी (Cordon) की और सर्च ऑपरेशन चलाया. हरवान इलाके में एक आतंकी को देखा गया. जवानों को देखकर आतंकी ने गोली चला दी, जिसके बाद जवाबी कार्रवाई में सुरक्षाबलों को भी फायरिंग करनी पड़ी.

अब तक सामने आई जानकारी के मुताबिक आतंकी एक विदेशी नगारिक है लेकिन अभी तक सुरक्षाबलों ने इस संबंध में कोई जानकारी साझा नहीं की है. घटना के बारे में जल्द ही वरिष्ठ अधिकारी जानकारी देंगे. हाल ही में बीते सप्ताह जम्मू कश्मीर पुलिस ने दो लश्कर-ए-तैयबा (LeT) के आतंकियों को मार गिराया था. यह एनकाउंटर दक्षिणी श्रीनगर में हुआ था.

यह भी पढ़ें-
विकास, विरासत से लेकर अयोध्या तक, Ganga Expressway के शिलान्यास पर क्या बोले PM Modi?
Marriage Act के एक सुधार से महिला वोटर बेस मजबूत कर रही Modi सरकार?

Url Title
Jammu and Kashmir Terrorist killed by security forces Srinagar encounter
Short Title
Jammu-Kashmir: सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में एक आतंकी ढेर, ऑपरेशन जारी
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
security forces in Srinagar encounter
Caption

security forces in Srinagar encounter

Date updated
Date published