डीएनए हिंदी: जम्मू और कश्मीर (Jammu and Kashmir) पुलिस ने एक आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने लश्कर-ए-तैयबा (LeT) के सहयोगी संगठन द रेजिस्टेंस फ्रंट (TRF) के तीन आतंकवादियों को गिरफ्तार किया है. सुरक्षाबलों के संयुक्त ऑपरेशन में आतंकी पकड़े गए हैं.

गांदरबल पुलिस (Ganderbal Police) ने 24 राष्ट्रीय राइफल्स (24RR)और 115 बीएन सीआरपीएफ (CRFP) की टीमों के साथ शुहामा इलाके में नाकेबंदी की. चेकिंग के दौरान तीन आतंकियों को गिरफ्तार किया. उनके कब्जे से हथियार और गोला-बारूद भी बरामद हुआ है. गिरफ्तार किए गए आतंकी की पहचान भी सामने आ गई है.

जम्मू कश्मीर में आतंक का नया नाम TRF, लश्कर ए तैयबा करता है फंडिंग

आतंकियों की पहचान आई सामने

पुलिस के मुताबिक फैसल मंजूर शोपियां का रहने वाला है. अजहर याकूब भी शोपियां जिले का है. तीसरा गिरफ्तार शख्स नासिर अहमद डार है जो कुलगाम का निवासी है. पुलिस ने तीनों के पास से दो चीनी पिस्तौल, 3 मैगजीन, 15 राउंड गोला बारूद, 2 हथगोले और 3 मोबाइल फोन बरामद किए हैं.

आतंकी गतिविधियों में रहे हैं शामिल

शुरुआती पूछताछ में तीनों ने कहा है कि उनके संबंध आतंकियों के साथ हैं. तीनों आतंकी संगठन से जुड़े हैं. घाटी में तीनों आतंकी गतिविधियों में शामिल रहे हैं. गांदरबल पुलिस स्टेशन में तीनों के खिलाफ केस दर्ज हो गया है. पुलिस छानबीन में जुटी है. मामले की जांच जारी है. पुलिस आतंकियों के सहयोगियों के बारे में भी पूछताछ कर रही है.

यह भी पढ़ें-
क्या कश्मीर पहुंच रहे हैं अमेरिकी सेना द्वारा अफगानिस्तान में छोड़े गए हथियार?
DNA Exclusive: Kashmir की वायरल वीडियो वाली बच्ची ने बताया, क्यों आया वीडियो बनाने का ख्याल

Url Title
Jammu And Kashmir Terror TRF Lashkar-e-Taiba module busted terrorist arrested with weapons
Short Title
Kashmir में Terror module का खुलासा, हथियारों के साथ 3 आतंकी गिरफ्तार
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Terror module busted in Jammu and Kashmir.
Caption

Terror module busted in Jammu and Kashmir.

Date updated
Date published
Home Title

Kashmir में हथियारों के साथ 3 आतंकी गिरफ्तार, नए Terror module का खुलासा