Jammu and Kashmir Terror Attack: जम्मू-कश्मीर में लगातार तीसरे दिन आतंकियों ने हमला किया है. केंद्र शासित प्रदेश की राजधानी श्रीनगर के मेन हिस्से में आतंकियों ने लाल चौक के पास टीआरसी ऑफिस के संडे मार्केट में ग्रेनेड अटैक किया है. रविवार की छुट्टी के कारण संडे बाजार में भारी भीड़ थी, जिससे ग्रेनेड फटने पर बहुत सारे लोग चपेट में आ गए हैं. कम से कम 10 लोगों के घायल होने की खबर है, जबकि मरने वालों की संख्या की पुष्टि नहीं हुई है. सुरक्षा बलों ने पूरे इलाके को सील कर दिया है और आतंकियों की तलाश में सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है. जम्मू-कश्मीर में शुक्रवार को बडगाम में आतंकियों ने जल जीवन योजना में काम कर रहे उत्तर प्रदेश के दो मजदूरों को गोली मार दी थी, जबकि शनिवार सुबह पहले अनंतनाग में आतंकी हमले के दौरान सुरक्षाबलों ने 2 आतंकी ढेर कर दिए थे और फिर देर शाम श्रीनगर के खानयार में एनकाउंटर के दौरान लश्कर-ए-ताइबा के एरिया कमांडर उस्मान को सुरक्षा बलों ने मार गिराया था. खानयार एनकाउंटर में सुरक्षा बलों के भी कई जवान घायल हुए हैं.
घायलों को भर्ती कराया गया है अस्पताल में
संडे मार्केट में ग्रेनेड अटैक करने के लिए आतंकियों ने सटीक समय चुना था. रविवार के दिन दोपहर में यहां भारी भीड़ रहती है. इसके चलते आतंकियों के ग्रेनेड हमला करने पर उसके छर्रों की चपेट में बहुत सारे लोग आ गए. बताया जा रहा है कि रेडियो कश्मीर क्रॉसिंग के पास फ्लाईओवर से ग्रेनेड मार्केट में फेंका गया था. मौके से कम से कम 10 घायल लोगों को श्रीनगर के SHMS अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घायलों में मिस्बाह, हबीबुल्लाह राथर, अजान कालू, उर फारूक, फैजान मुश्ताक, फैजल अहमद, अल्ताफ अहमद सीर, जाहिद, गुलाम मुहम्मद सोफी और सुमैया जान शामिल हैं.
#WATCH | Srinagar, J&K: Visuals from outside SHMS Hospital where the injured in the grenade attack at TRC, Sunday market in Srinagar have been admitted. pic.twitter.com/lhshnjYSLs
— ANI (@ANI) November 3, 2024
आतंकी हमले से लोगों में है दहशत का माहौल
टीआरसी ग्रेनेड अटैक के बाद श्रीनगर के लोगों में दहशत का माहौल है. ANI से बातचीत में लोगों ने कहा,'ऐसा यहां पहले कभी नहीं हुआ था. यहां तक कि आतंकवाद के पीक टाइम में भी यहां कभी ऐसी घटना नहीं घटी थी. हम नहीं जानते कि पिछले कुछ दिन में ऐसा क्या बदल गया है?
यह भी पढ़ें- Jammu and Kashmir में गोलियों से छलनी मिला बिहार के युवक का शव, आतंकियों की मानी जा रही करतूत, जांच शुरू
उमर अब्दुल्ला ने ट्वीट करके जताया दुख
जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने ट्वीट में इस घटना पर दुख जताया है. उन्होंने कहा,'आज श्रीनगर के संडे मार्केट में निर्दोष दुकानदारों पर आतंकी हमले की खबर बेहद व्यथित करने वाली है. इस तरह निर्दोष सिविलयन्स को निशाना बनाने का कोई कारण नहीं हो सकता है. सुरक्षा बलों को हमलों की इस बाढ़ को जल्द से जल्द रोकने के लिए हर संभव कदम उठाने चाहिए, ताकि लोग अपनी जिंदगी किसी डर के बिना जी सकें.'
खानयार में मारे गए लश्कर कमांडर ने की थी इंस्पेक्टर वानी की हत्या
खानयार में मारा गया लश्कर कमांडर उस्मान पाकिस्तान का रहने वाला था और उसकी करीब एक दशक से सुरक्षा बल भारत के खिलाफ साजिशें रचने के लिए तलाश कर रहे थे. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के मुतााबिक, पिछले साल अक्टूबर में ईदगाह मैदान में क्रिकेट खेलते समय गोली का शिकार बने इंस्पेक्टर मसरूर वानी की हत्या उस्मान ने ही की थी.
यह भी पढ़ें- Jammu and Kashmir Terror: अखनूर एनकाउंटर के बाद एक और सफलता, Pulwama में 12 ग्रेनेड के साथ दबोचा आतंकी
जम्मू-कश्मीर में हालिया आतंकी वारदातें
- श्रीनगर के खानयार में लश्कर-ए-ताइबा कमांडर उस्मान को सुरक्षा बलों ने एनकाउंटर में ढेर किया.
- अनंतनाग में 2 नवंबर को सुरक्षा बलों पर हमला करने के दौरान दो आतंकी ढेर किए गए.
- बडगाम में 1 नवंबर को उत्तर प्रदेश के सहारनपुर निवासी दो मजदूरों को गोली मारी गई, दोनों जल जीवन मिशन प्रोजेक्ट का हिस्सा हैं.
- करवाचौथ के दिन यानी 20 अक्टूबर को गांदरबल जिले के सोनमर्ग इलाके में 1 डॉक्टर व 6 मजदूरों की हत्या की गई, वे भी अंडर कंस्ट्रक्शन टनल प्रोजेक्ट का हिस्सा थे.
- गुलमर्ग स्की-रिजॉर्ट से 12 किलोमीटर दूर बोटापथरी इलाके में 24 अक्टूबर को आतंकियों ने आर्मी काफिले पर हमला किया था, जिसमें सेना के 3 जवान और दो आर्मी पोर्टर्स शहीद हुए थे.
- शोपियां जिले में 18 अक्टूबर को आतंकियों ने बिहार के रहने वाले अशोक चौहान की गोली मारकर हत्या कर दी थी, जो वहां काम कर रहा था.
- पिछले सप्ताह बंटागुंड त्राल इलाके में भी एक व्यक्ति को गोली मार दी गई थी, जिसका इलाज फिलहाल अस्पताल में चल रहा है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
श्रीनगर में फिर टैरर अटैक, लाल चौक के संडे बाजार में ग्रेनेड ब्लास्ट में 10 घायल