डीएनए हिंदी: Jammu And Kashmir Latest News- जम्मू-कश्मीर के राजौरी में आतंकियों के साथ एनकाउंटर के दौरान शहीद होने वालों की संख्या 4 हो गई है. इनमें भारतीय सेना के दो अफसर और दो जवान शामिल हैं. कई अन्य जवान आतंकियों की गोली से घायल हुए हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. Zee News TV की रिपोर्ट में दो कैप्टन समेत 4 के शहीद होने का दावा किया गया है, लेकिन भारतीय सेना ने अभी तक इसकी पुष्टि नहीं की है. हालांकिPTI की रिपोर्ट में दो कैप्टन और एक जवान समेत अब तक कुल 3 के शहीद होने की बात कही गई है. पीर पंजाल की पहाड़ियों के बाजीमल इलाके में सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस की जॉइंट टीम ने 3 आतंकियों को अब भी घेरा हुआ है और मौके पर एनकाउंटर चल रहा है. आतंकियों में से भी एक के ढेर होने की सूचना मिली है.
Breaking News : जम्मू-कश्मीर के राजौरी में आतंकियों के साथ एनकाउंटर में दो कैप्टन सहित चार जवान शहीद#BreakingNews #JammuKashmir #IndianArmy #RajouriEncounter@ShobhnaYadava @patrakar_mitr pic.twitter.com/LHXEOXYiPm
— Zee News (@ZeeNews) November 22, 2023
सर्च ऑपरेशन के दौरान शुरू हुआ एनकाउंटर
सेना अधिकारियों के मुताबिक, राजौरी जिले के धर्मसाल इलाके में बुधवार को आतंकियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी. इस सूचना के आधार पर भारतीय सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस (Jammu and Kashmir Police) की जॉइंट टीम ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया था. सर्च टीमों के बाजीमल एरिया में पहुंचने पर एक जगह छिपे आतंकियों ने उन पर फायरिंग शुरू कर दी. सुरक्षा बलों ने आतंकियों को चारों तरफ से घेरकर उसी जगह घेर लिया है. आतंकियों के अचानक फायरिंग करने से भारतीय सेना का कैप्टन रैंक का एक अफसर और एक जवान गोलियों की चपेट में आकर शहीद हो गए, जबकि कई अन्य घायल हो गए. घायल जवानों को अस्पताल भेजा गया है.
#WATCH | An encounter is underway between terrorists and joint forces of Army & J-K Police in the Bajimaal area of Dharmsal in Rajouri district
— ANI (@ANI) November 22, 2023
(Visuals deferred by unspecified time) pic.twitter.com/pNnXvtbRKt
आतंकियों में से भी एक को ढेर कर दिया है सुरक्षा बलों ने
एनकाउंटर अब भी लगातार चल रहा है. Zee News की रिपोर्ट के मुताबिक, आतंकियों में से भी एक को सुरक्षा बलों ने ढेर कर दिया है, लेकिन कैप्टन रैंक का एक और अफसर और एक अन्य जवान शहीद हो गए हैं. शहीदों की संख्या बढ़कर 4 हो गई है. घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है.
Another Army personnel killed in encounter with terrorists in Jammu and Kashmir's Rajouri; toll now 3, including two captains: Officials
— Press Trust of India (@PTI_News) November 22, 2023
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
जम्मू-कश्मीर के राजौरी में एनकाउंटर के दौरान दो अफसरों समेत 4 शहीद, 3 आतंकियों में से भी एक ढेर