Jammu and Kashmir Blast: जम्मू-कश्मीर में पाकिस्तान से सटी एलओसी (LOC) पर बड़ा हादसा हो गया है. जम्मू रीजन में नौशेरा सेक्टर के करीब LoC पर भारतीय सेना के जवानों की एक टीम के जवान उस समय गंभीर घायल हो गए, जब मंगलवार को रूटीन गश्त के दौरान वे एक माइन में ब्लास्ट होने पर उसकी चपेट में आ गए. घायल जवानों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घायल जवानों की संख्या की आधिकारिक पुष्टि अभी तक नहीं की गई है, लेकिन सैन्य सूत्रों ने अस्पताल में कम से कम 6 जवानों को इलाज के लिए भर्ती कराए जाने की जानकारी दी है. जवानों की हालत स्थिर बताई जा रही है.

गोरखा राइफल्स के हैं घायल जवान
जानकारी के मुताबिक, गोरखा राइफल्स के जवानों की टुकड़ी राजौरी जिले के नौशेरा इलाके में खंबा किले के पास LoC पर रूटीन पेट्रोलिंग कर रही थी. उसी दौरान एक जवान का पैर इलाके में घुसपैठ रोकने के लिए बिछाई माइन पर आ गया. इस माइन में ब्लास्ट हो गया, जिसकी चपेट में आसपास खड़े कई जवान आ गए. सुबह करीब 10.45 बचे नौशेरा के भवानी सेक्टर के मकरी इलाके में यह घटना हुई है. रिपोर्ट्स में बताया गया है कि जवानों की हालत स्थिर है और उन्हें मामूली चोटें आई हैं.

क्या आतंकियों ने बिछाई थी माइन?
इस ब्लास्ट के बाद यह सवाल पूछा जा रहा है कि सीमा पर माइन विस्फोट क्या आतंकी घटना है? इस पर कोई आधिकारिक जवाब नहीं मिला है, लेकिन PTI के मुताबिक, एक सेना अधिकारी ने नाम नहीं छापने की शर्त पर यह कहा है कि LoC पर आतंकी घुसपैठ रोकने के लिए विस्फोटक माइन्स कुछ इलाकों में बिछाई जाती हैं. ये माइन्स सीमा से बिल्कुल सटकर बिछाई जाती हैं. वे इलाके मैप पर चिह्नित रहते हैं और वहां गश्त नहीं की जाती है. कई बार बारिश के कारण मिट्टी में स्खलन से बहने के कारण माइन्स की जगह बदल जाती है. यह दुर्घटना ऐसी ही किसी माइन के कारण होने की संभावना लग रही है.

रक्षा मंत्री की जम्मू-कश्मीर में मौजूदगी के दौरान हादसा
यह हादसा केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की जम्मू-कश्मीर में मौजूदगी के दौरान हुई है. राजनाथ सिंह एक कार्यक्रम के चलते अखनूर में मौजूद हैं, जहां उन्होंने पाकिस्तानी कब्जे वाले कश्मीर (PoK) के कथित प्रधानमंत्री चौधरी अनवारुल हक की भारत पर की गई टिप्पणी का करारा जवाब दिया है. उन्होंने PoK के बिना जम्मू-कश्मीर को अधूरा बताते हुए पाकिस्तान का PoK में चल रही आतंकवाद की फैक्ट्रियां बंद करने की चेतावनी दी है.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
Jammu and Kashmir Blast updates Indian army patrolling squad injured in mine blast at loc near nowshera read Jammu And Kashmir News
Short Title
जम्मू के पास LOC पर माइन ब्लास्ट, गश्त कर रहे जवान आए चपेट में, 6 घायल
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Jammu Kashmir Encounter
Caption

Jammu Kashmir Encounter

Date updated
Date published
Home Title

जम्मू के पास LOC पर माइन ब्लास्ट, गश्त कर रहे जवान आए चपेट में, 6 घायल

Word Count
443
Author Type
Author