डीएनए हिंदी: जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा में एक बार फिर आंतकियों ने नापाक हरकत को अंजाम दिया है. यहां सोदनारा सुंबल में गुरुवार देर रात एक प्रवासी मजदूर की गोली मारकर हत्या कर दी. मृतक की पहचान बिहार के मधेपुरा के रहने वाले मोहम्मद अमरेज के रूम में हुई है. अज्ञात हमलावरों ने प्रवासी मजदूर को बांदीपोरा के अजास इलाके में गोली मारी. गोली लगने के बाद अमरेज को अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई.
कश्मीर जोन पुलिस ने बताया, 'मथ्यरात्रि आतंकवादियों ने बांदीपोरा में एक बिहार के प्रवासी मजदूर मोहम्मद अमरेज पुत्र मोहम्मद जलील को गोली मारकर घायल कर दिया. उसे इलाज के लिए अस्पातल ले जाया गया जहां उसकी मौत हो गई.'
During intervening night, terrorists fired upon & injured one migrant labourer Mohd Amrez, r/o Madhepura, Besarh, Bihar at Soadnara Sumbal, Bandipora. He was shifted to hospital for treatment where he succumbed: Kashmir Zone Police
— ANI (@ANI) August 12, 2022
एक सप्ताह में यह दूसरा हमला
घाटी में पिछले एक हफ्ते में यह दूसरा हमला है. इससे पहले बिहार के ही रहने वाले प्रवासी मजदूर मोहम्मद मुमताज की आतंकियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. आतंकियों ने पुलवामा जिले के गाडूरा गांव में प्रवासी मजदूरों पर ग्रेनेड फेंका था. जिसमें मुमताज समेत कई मजदूर घायल हो गए थे. बाद में इलाज के दौरन मुमताज ने अस्पताल में दम तोड़ दिया था.
ये भी पढ़ें- J&K: राजौरी में उरी जैसी साजिश! आर्मी कैंप में घुसे 2 आतंकी ढेर, तीन जवान शहीद
उरी जैसे हमले की साजिश नाकाम
वहीं, गुरुवार को जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) के राजौरी में उरी जैसे हमले की साजिश नाकाम हो गई. यहां राजौरी के दारहाल इलाके में कुछ आतंकियों ने आर्मी कैंप में घुसने की कोशिश की थी. इसके जवाब में सुरक्षाबलों ने 2 आतंकियों को ढेर कर दिया था. जबकि इस गोलीबारी में तीन जवान शहीद हो गए . राजौरी से 25 किलोमीटर दूर परगल कैंप पर आतंकियों ने आत्मघाती हमला किया था. 11 राष्ट्रीय राइफल के मुताबिक, सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को मार गिराया है. लेकिन इस हमले में हमारे तीन जवान शहीद हो गए. माना जा रहा है कि आतंकियों की उरी जैसे हमले की कोशिश थी.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
J&K: बांदीपोरा में प्रवासी मजदूर की गोली मारकर हत्या, बिहार का रहना वाला था युवक