Jammu and Kashmir Army Truck Accident: जम्मू-कश्मीर में लगातार बर्फबारी के कारण सड़कों पर हो रही भारी फिसलन के चलते भारतीय सेना का एक ट्रक खाई में गिर गया है. शनिवार दोपहर सेना का ट्रक बांदीपोरा जिले में अचानक सड़क से फिसलकर गहरी खाई में जा गिरा. इस हादसे में ट्रक में सवार 3 जवान शहीद हो गए हैं, जबकि 2 गंभीर रूप से घायल हैं. घायलों का नजदीकी अस्पताल में इलाज कराया जा रहा है. घाटी में यह 10 दिन के अंदर दूसरा वाकया है, जिसमें सेना का ट्रक खाई में गिरने से जवानों की मौत हुई है. इससे पहले 24 दिसंबर को भी पुंछ जिले में आर्मी वैन को गहरी खाई में गिरने से 5 जवानों की मौत हो गई थी.

मोड़ पर खोया ड्राइवर ने कंट्रोल
सेना के ट्रक के साथ हादसा बांदीपोरा के सदरकूट पाईन इलाके में वुलर व्यूपॉइंट के पास हुआ है. जानकारी के मुताबिक, सड़क पर बेहद फिसलन थी. ऐसे में एक मोड़ पर ट्रक को मोड़ते समय ड्राइवर ने कंट्रोल खो दिया और ट्रक सीधा गहरी खाई में जा गिरा. स्थानीय लोगों ने पुलिस को जानकारी दी और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया. पुलिस और सेना की टीम ने मौके पर पहुंचकर ट्रक में सवार 5 जवानों को रेस्क्यू किया, जिन्हें बांदीपोरा जिला अस्पताल में प्राथमिक इलाज दिया गया.

गंभीर घायलों को श्रीनगर किया गया है रेफर
बांदीपोरा जिला अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. मसरत इकबाल वानी ने 5 घायल जवानों को लाए जाने की जानकारी दी, जिनमें से 2 की मौत हो चुकी थी. उन्होंने बताया कि तीन घायलों को श्रीनगर रेफर किया गया है. बाद में भारतीय सेना की चिनार कॉर्प्स ने एक्स (पहले ट्विटर) पर हादसे की जानकारी देते हुए बताया कि इस घटना में तीन जवानों की मौत हो गई है.

Chinar Corps

जम्मू-कश्मीर में लगातार हादसों का शिकार हो रहे सैन्य वाहन

  • 24 दिसंबर को पुंछ जिले में आर्मी वैन के खाई में गिरने से 11 मराठा रेजीमेंट के 18 में से 5 जवान शहीद हो गए.
  • 4 नवंबर को राजौरी में सैन्य जवान सड़क हादसे का शिकार हुए, जिसमें दो जवानों की मौत हो गई.
  • 2 नवंबर को रियासी जिले में कार गहरी खाई में गिर गई. कार में सवार सेना के तीन जवानों की मौत हो गई.
  • 19 अगस्त 2023 को भी लद्दाख में 60 फीट गहरी खाई में सेना का वाहन गिरने से 34 में से 9 जवानों की मौत हो गई थी. 
  • 29 अप्रैल 2023 को जम्मू-कश्मीर के राजौरी में खाई में सेना की एंबुलेंस गिरने से दो जवानों की मौत हुई थी.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
jammu and kashmir army truck accident updates army truck fall in ditch in bandipora many army personnal dead and injured read jammu and kashmir News
Short Title
Jammu and Kashmir में 10 दिन में दूसरी बार खाई में गिरा सेना का ट्रक, 4 जवानों क
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Bandipora Army Truck Accident
Date updated
Date published
Home Title

Jammu and Kashmir में 10 दिन में दूसरी बार खाई में गिरा सेना का ट्रक, 3 जवान शहीद, 2 गंभीर

Word Count
448
Author Type
Author