Jaipur Bus Accident: राजस्थान की राजधानी जयपुर में नेशनल हाइवे- 48 पर भीषण हादसा हुआ है. राजस्थान रोडवेज की बस ने एक कार को कुचल दिया है, जिससे उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ 2025 (Prayagraj Mahakumbh 2025) में स्नान के लिए जा रहे 8 लोगों की मौत हो गई है. इस हादसे में 6 लोग घायल बताए जा रहे हैं. हादसे का कारण बस का टायर अचानक फट जाने से उसके अनियंत्रित होने को बताया जा रहा है. हाइवे पर हादसे के बाद मीलों दूर तक दोनों तरफ जाम लग गया है, जिसे राजस्थान पुलिस क्रेन की मदद से बस और कार को सड़क से हटवाने के बाद खुलवाने की कोशिश कर रही है. बुधवार को भी भरतपुर में एक कार और ट्रक की जोरदार भिड़ंत में तीन लोगों की मौत हो गई थी, जबकि दो लोग घायल हो गए थे.

डिवाइडर पार करके दूसरी तरफ जाकर मारी टक्कर
जयपुर जिले के दूदू इलाके में एनएच-48 पर मोखापा थाना एरिया में जयपुर से अजमेर जा रही रोडवेज बस अचानक क्षतिग्रस्त हो गई. बस का एक पहिया अचानक फट गया, जिससे ड्राइवर ने उस पर कंट्रोल खो दिया. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, कंट्रोल खोते ही बस तेजी से लहराई और तेजी से डिवाइडर पार करके हाइवे पर दूसरी दिशा से आ रही ईको कार से टकरा गई. टक्कर इतनी भयानक थी कि बस कार को कुचलती हुई चली गई. कार के वहीं परखच्चे उड़ गए और उसमें बैठे 8 लोगों की मौत हो गई.

पुलिस और लोगों ने घायलों को निकाला
सूचना मिलते ही मोखामा थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई. घायल ईको कार के मलबे में फंसे हुए थे. पुलिस ने किसी तरह लोगों की मदद से उन्हें निकाला और अस्पताल भेजा गया. इस हादसे में 6 लोग घायल बताए जा रहे हैं. 

भीलवाड़ा के रहने वाले थे सभी मृतक
पुलिस के मुताबिक, कार में सवार सभी लोग भीलवाड़ा जिले के कोटड़ी इलाके के रहने वाले थे और प्रयागराज महाकुंभ में संगम स्नान के लिए जा रहे थे. मृतकों में से कुछ लोगों की पहचान हुई है. इनके नाम दिनेश कुमार रेगर, बबलू मेवाड़ा, किशन, रविकांत, बाबू रेगर और नारायण के रूप में हुई है.  

भरतपुर में अनियंत्रित ट्रक ने मारी थी कार में टक्कर
इससे पहले बुधवार को भरतपुर जिले में ट्रक-कार की टक्कर में 3 लोगों की मौत हो गई थी, जबकि 2 लोग गंभीर रूप से घायल हुए थे. पुलिस के मुताबिक, बयाना-भरतपुर राज्य राजमार्ग पर ट्रक के अनियंत्रित होने से टक्कर हुई थी, जिसके बाद ट्रक एक दुकान में जा घुसा. मृतकों की पहचान गोपाल गुर्जर, रामचंद्र और लखन सिंह के तौर पर हुई है. ये सभी महाकुंभ में स्नान करने के लिए जा रहे थे. 

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
Jaipur Bus Accident updates Rajasthan Roadways bus coolide with car after tyre burst in dudu jaipur 8 people went to prayagraj mahakumbh 2025 died in horrific road accident read jaipur news
Short Title
जयपुर में बस का टायर फटने से हादसा, महाकुंभ में जा रहे 8 लोगों की मौत, 6 घायल
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Rajasthan Bus Accident in Jaipur
Date updated
Date published
Home Title

जयपुर में बस का टायर फटने से हादसा, महाकुंभ में जा रहे 8 लोगों की मौत, 6 घायल

Word Count
473
Author Type
Author