डीएनए हिंदी: मोदी सरकार (Modi Government) के सबसे बेहतरीन और कर्मठ मंत्रियों की सूची में केंद्रीय परिवहन और राष्ट्रीय राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) का नाम जरूर आता है. इसके चलते ही उनकी प्रशंसा विपक्षी भी करते हैं. वहीं अनेकों प्रोजेक्ट्स को सफल बनाने वाले नितिन गडकरी ने दिल्ली से श्रीनगर (Delhi to Srinagar) तक की दूरी को कम समय में पूरा करने का बड़ा उठा लिया है. उन्होंने जनता को एक बड़ी खुशखबरी देते हुए ऐलान किया है कि आने वाले समय में लोग दिल्ली से श्रीनगर की दूरी मात्र 8 घंटे में तय कर सकते हैं.
नितिन गडकरी ने किया बड़ा ऐलान
दरअसल, इंडिया नेशनल सेंटर में एक कार्यक्रम के दौरान नितिन गडकरी ने कई बड़े प्रोजेक्ट्स की बात कही है. उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर में कई सड़क एवं इन्फ्रा परियोजनाएं चल रही हैं. इन परियोजनाओं को पूरी होने के बाद दिल्ली से श्रीनगर से पहुंचना आसान हो जाएगा और आने वाले समय में आप दिल्ली से महज 8 घंटे में श्रीनगर पहुंच पाएंगे. अभी इस दूरी को तय करने में करीब 24 घंटे लगते हैं.उन्होंने कहा है कि इससे श्रीनगर तक की कनेक्टिविटी बेहद आसान हो जाएगी.
श्रीनगर-दिल्ली-कटरा एक्सप्रेसवे जारी काम
नितिन गडकरी ने एक्सप्रेस वे से जुडे़ एक प्रोजेक्ट काम करने के गडकरी ने कहा कि हम कश्मीर और लद्दाख के बीच जोजिला में एशिया का सबसे लंबा टनल बना रहे हैं. अटल टनल ने लेह-मनाली की दूरी और लगने वाले समय को घटा दिया है. श्रीनगर-कटरा-दिल्ली एक्सप्रेसवे पर काम चल रहा है. इसके पूरा होने के बाद लोग श्रीनगर से महज 8 घंटे में दिल्ली पहुंच सकेंगे.
गडकरी ने सड़क नेटवर्क को मजबूत करने को लेकर कहा कि बेहतर सड़कों के जाल से विकास को बढ़ावा मिलेगा. भाजपा की केंद्र सरकार पूरे देशभर में सड़क कनेक्टिविटी को दुरुस्त करने के लिए कई कदम उठा रही है. सड़कें, टनल और ब्रिज बनाने में नई-नई टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल हो रहा है. उन्होंने कहा कि देश में सड़क नेटवर्क मजबूत होने से न सिर्फ अर्थव्यवस्था के विकास में मदद मिलेगी बल्कि रोजगार के नए अवसर भी पैदा होंगे.
Dal Price: अब आम आदमी की थाली से दूर होगी दाल, महीने भर में इतने बढ़ गए दाम
जनता के लिए होगी सौगात
गौरतलब है कि अभी दिल्ली से श्रीनगर तक की दूरी तय करने में अभी 24 घंटे से भी ज्यादा का समय लगता है. ऐसे में यदि नितिन गडकरी के कहे अनुसार यह दूरी 8 घंटे में पूरी हो गई तो यह समय की एक बहुत बड़ी बचत होगी जो कि आम आदमी से लेकर ट्रांसपोर्टेशन के लिहाज से भी एक बड़ी सौगात होगी.
आखिर क्यों रोज केवल 80 पैसे ही बढ़ रही हैं Petrol-Diesel की कीमतें, यहां समझिए पूरा गणित
गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें. हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.
- Log in to post comments