डीएनए हिंदी: इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (IRCTC) ने लखनऊ से नेपाल की धार्मिक यात्रा का पैकेज जारी किया है. छह दिन और पांच रातों का यह टूर पैकेज 19 जून को शुरू होगा और 24 जून तक चलेगा.
IRCTC के मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक लखनऊ अजीत कुमार सिन्हा ने गुरुवार को बताया कि इस टूर पैकेज के तहत लोग अमौसी हवाई अड्डे (Lucknow Airport) से काठमांडू के लिए उड़ान भरेंगे. उन्होंने बताया कि इस पैकेज के तहत नेपाल जाने वाले लोगों को पशुपतिनाथ मंदिर, बौद्धनाथ स्तूप तथा दरबार स्क्वायर समेत पोखरा के विभिन्न स्थानों पर पर्यटन के लिए ले जाया जाएगा.
पढ़ें- टेंशन में Pakistan और China! वायुसेना प्रमुख ने भारत की नई स्ट्रैटजी के बारे में बताया
अजीत कुमार सिन्हा ने बताया कि इस पैकेज के तहत प्रति व्यक्ति 48,500 रुपये चुकाने होंगे जबकि दो लोगों के एक साथ बुकिंग पर प्रति व्यक्ति 39,000 रुपये देने होंगे. उन्होंने बताया कि इस टूर पैकेज के प्रति लोगों की प्रतिक्रिया को देखते हुए भविष्य में लखनऊ से नेपाल के कई और पैकेज भी जारी किए जाएंगे.
पढ़ें- Landfill Sites में बार-बार क्यों लगती है आग, क्यों है इस आग को बुझाना मुश्किल?
गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें.हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.
- Log in to post comments