डीएनए हिंदी: 8 मार्च को दुनियाभर में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस (International Women's Day) के रूप में मनाया जाता है. यानी आज का दिन महिलाओं की उपलब्धियों और मानव अस्तित्व में उनके योगदान को समर्पित है. आज महिलाएं हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही हैं, उनके लिए कुछ भी नामुमकिन नहीं रहा. इस बीच एक और अच्छी खबर सामने आई है. दरअसल आजादी के बाद पहली बार ऐसा हुआ है जब देश में महिलाओं की संख्या पुरुषों से ज्यादा देखी गई है.

राष्ट्रीय परिवार और स्वास्थ्य सर्वेक्षण (National Family Health Survey) के अनुसार, देश में प्रति 1,000 पुरुषों पर 1,020 महिलाएं हो गई हैं. इन आंकड़ों में गांव और शहर में पुरुषों और महिलाओं के अनुपात की तुलना की गई. इस दौरान सामने आया कि यह अनुपात शहरों की तुलना में गांवों में ज्यादा बेहतर हुआ है. 

International Women's Day

सर्वे के मुताबिक, गांवों में जहां हर 1,000 पुरुषों पर 1,037 महिलाएं हैं, वहीं शहरों में 985 महिलाएं हैं. इससे पहले NFHS-4 (2019-2020) के आंकड़ों में गांवों में प्रति 1,000 पुरुषों पर 1,009 महिलाएं थीं तो शहरों में यह आंकड़ा 956 का था.

women's day

पढ़ाई और काम में भी आगे हैं महिलाएं 
इसके अलावा पढ़ाई और काम के मामले में भी महिलाओं की तरक्की देखने को मिल रही है. विज्ञान और गणित के ग्रेजुएट्स में महिलाओं की हिस्सेदारी 43% है जो अमेरिका (34 फीसदी) और ब्रिटेन (38 फीसदी) से काफी ज्यादा है. 

wo

वहीं काम की बात करें तो देश में रजिस्टर्ड 50 हजार स्टार्टअप्स में 45 फीसदी महिला उद्यमी हैं. बोस्टन कंसल्टिंग के अनुसार, महिलाओं के स्टार्टअप 5 साल की अवधि में पुरुषों से 10 फीसदी अधिक राजस्व बनाते हैं और 3 गुना अधिक महिलाओं को रोजगार देते हैं.

(हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें)

 

Url Title
International Womens Day First Time In History Women Outnumber Men In India
Short Title
International Women's Day: पहली बार पुरुषों से ज्यादा हुई महिलाओं की संख्या
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
पहली बार पुरुषों से ज्यादा हुई महिलाओं की संख्या
Date updated
Date published
Home Title

International Women's Day: पहली बार पुरुषों से ज्यादा हुई महिलाओं की संख्या, पढ़ाई और काम के मामले में निकलीं आगे