डीएनए हिंदी: राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार पिछले कुछ समय से एक के बाद एक बड़े फैसले लेती जा रही है. सीएम गहलोत ने हाल ही में राज्य में 19 नए जिले बनाने की घोषणा की थी. अब राज्य सरकार ने एक और बड़ा ऐलान किया है. सामाजिक समरसता और एकता बढ़ाने के उद्देश्य से सरकार ने अंतर्जातीय विवाहों (Inter Caste Marriage) की प्रोत्साहन राशि को दोगुना कर दिया है.
राजस्थान सरकार ने इंटर कास्ट मैरिज की प्रोत्साहन राशि को बढ़ाकर अब 10 लाख रुपये करने का ऐलान किया है. इससे पहले 5 लाख रुपये दिए जाते थे. अब अंतर्जातीय जोड़े को शादी करने के बाद 10 लाख रुपये दिए जाएंगे.सरकार ने कहा कि इससे सामाजिक समरसता को बढ़ावा मिलेगा, समाज में एकता और भाईचारा बढ़ेगा.
ये भी पढ़ें- गर्लफ्रेंड को मर्सडीज कार में बिठाकर दिखाई 'प्यार की रफ्तार', 160 की स्पीड देख पुलिस भी हैरान
गहलोत ने किया था ऐलान
बता दें कि राजस्थान से मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने हाल ही में विधानसभा में पेश किए गए बजट 2023-24 में इस राशि को बढ़ाने का ऐलान किया था. सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग (Social Justice and Empowerment Department) ने अब इसका नोटिफिकेशन जारी कर दिया है.
सरकार ने रखी ये शर्तें
डॉक्टर सविता बेन अम्बेडकर अंतर्जातीय संशोधित विवाह योजना के तहत शादी करने वाला कपल इंटर कास्ट के ही होने चाहिंए. तभी उस जोड़े को शादी करने पर 10 लाख रुपये दिए जाएंगे. इनमें से 5 लाख रुपये 8 साल के लिए फिक्सड डिपॉजिट में रखे जाएंगे, जबकि बचे 5 लाख रुपये जोड़े के जॉइंट बैंक अकाउंट में जमा किए जाएंगे. बताया जा रहा है कि फिक्सड डिपॉजिट वाले पैसों के आठ साल से पहले नहीं निकाल सकते.
ये भी पढ़ें- पत्नी ने पति को दी Extramarital Affair की इजाजत, बताया किन खास लड़कियों को डेट करता है पार्टनर
गौरतलब है कि 2006 में इस योजना के तहत 50 हजार रुपये दिए जाते थे. बाद में अप्रैल 2013 में इसे बढ़ाकर 5 लाख रुपये कर दिया गया था. इस स्कीम के तहत केंद्र और राज्य सरकारें पैसा देती हैं. इसमें राज्य सरकार 75 फीसदी और 25 प्रतिशत केंद्र सरकार का योगदान होता है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इं
- Log in to post comments
राजस्थान सरकार का बंपर ऑफर, शादी करने पर मिलेंगे 10 लाख रुपये, बस माननी पड़ेंगी कुछ शर्तें