डीएनए हिंदीः  देशभर के केंद्रीय विश्वविद्यालयों में इस साल पहली बार नए बैच के लिए दाखिले एनईपी (NEP) यानी नई शिक्षा नीति के तहत सेंट्रल यूनिवर्सिटी कॉमन एंट्रेंस टेस्ट से किए जाएंगे.

यूजीसी के मुताबिक, सेंट्रल यूनिवर्सिटी कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (CUCET) के अंतर्गत अंडर ग्रेजुएट पाठ्यक्रमों में दाखिले की प्रक्रिया अप्रैल महीने के पहले हफ्ते से शुरू होगी. यह परीक्षाएं 13 भारतीय भाषाओं में आयोजित करवाई जाएंगी. विश्वविद्यालयों में दाखिले के लिए कॉमन एंट्रेंस टेस्ट की प्रक्रिया लागू होने से 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं में अर्जित किए जाने वाले अंकों का महत्व इस दाखिला प्रक्रिया में नहीं रह जाएगा.

डीयू (DU), जेएनयू (JNU) , बीएचयू समेत देश भर के अधिकांश विश्वविद्यालय अब खुलने लगे हैं. यहां फिजिकल कक्षाएं शुरू हो चुकी हैं. विश्वविद्यालयों के मुताबिक इस वर्ष फस्र्ट ईयर का नया बैच भी समय पर शुरू होगा.

वर्ष 2022-23 में लगभग सभी केंद्रीय विश्वविद्यालयों में ग्रेजुएशन पाठ्यक्रमों के दाखिले सेंट्रल यूनिवर्सिटी कॉमन एंट्रेंस टेस्ट से होंगे. हालांकि कई विश्वविद्यालयों में पीजी पाठ्यक्रमों में दाखिला पहले की ही तरह होगा.

ये भी पढ़ें- Russia Ukraine War: जंग के बीच बेजुबानों के लिए मसीहा बना 32 वर्षीय शख्स, बचाई 260 जानें

केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय और यूजीसी ने कॉमन एंट्रेंस टेस्ट के संबंध में देश भर के केंद्रीय विश्वविद्यालयों को सूचित कर दिया है. यूजीसी से मिले आधिकारिक निर्देशों के बाद विश्वविद्यालयों ने कॉमन एंट्रेंस टेस्ट के लिए तैयारियां भी शुरू कर दी हैं. केंद्रीय विश्वविद्यालयों ने बकायदा कॉमन एंट्रेंस टेस्ट को लेकर विश्वविद्यालयों की एकेडमिक काउंसिल और एग्जिक्यूटिव काउंसिल में प्रस्ताव भी पास किए हैं. 

वहीं इसे लेकर प्रमुख शिक्षाविद सीएस कांडपाल का कहा, 'यह एक नई व्यवस्था है जिसे अनुभव के आधार पर परखा जाएगा. अभी से इसके गुण दोषों पर टिप्पणी उचित नहीं है. शिक्षण संस्थानों को एक सकारात्मक बदलाव के तौर पर इसे देखना चाहिए. यह परीक्षा कई छात्रों के लिए नए द्वार खोलने में सक्षम है. अगर भविष्य में इन परीक्षाओं के आयोजन या प्रक्रिया में कोई त्रुटि आती है तो उसे सुधारने की गुंजाइश है.'

दिल्ली विश्वविद्यालय और जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय में भी 2022-23 में शुरू होने वाले शैक्षणिक सत्र में केंद्रीय विश्वविद्यालय कॉमन एंट्रेस टेस्ट के जरिए दाखिला मिलेगा.

गौरतलब है कि दिल्ली विश्वविद्यालय ने जहां ग्रेजुएशन पाठ्यक्रमों में दाखिले सीयूसीईटी से होंगे वहीं पोस्ट ग्रेजुएट और पीएचडी दाखिला प्रक्रिया में अभी तक बदलाव नहीं हुआ है. पीजी और पीएचडी में पहले की तरह ही दाखिला दिया जाएगा. डीयू प्रशासन ने आधिकारिक नोटिस के जरिए इसकी पुष्टि भी की है.

(इनपुट- आईएएनएस)

हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.

Url Title
Instead of 12th marks admission in undergraduate will be done through CUET in central universities
Short Title
CUET 2022: एंट्रेंस टेस्ट से होंगे सेंट्रल यूनिवर्सिटी में एडमिशन
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
एंट्रेंस टेस्ट से होंगे सेंट्रल यूनिवर्सिटी में एडमिशन. (प्रतीकात्मक तस्वीर)
Date updated
Date published
Home Title

CUET 2022: अब 12वीं के नंबरों की ना लें टेंशन, एंट्रेंस टेस्ट से होंगे सेंट्रल यूनिवर्सिटी में एडमिशन