डीएनए हिंदी: भारत (India) में फिलहाल कोरोना वायरस (Coronavirus) की रफ्तार कम है, लेकिन कुछ राज्यों में अभी भी कोरोना सिरदर्द बना हुआ है. ऐसे में कोरोना के नए वेरिएंट की एंट्री लोगों को डरा रही है. केंद्रीय निकाह INSACOG ने रविवार को भारत में कोविड-19 के BA.4 और BA.5 वेरिएंट होने की पुष्टि की है. जानकारी के मुताबिक, BA.4 का पहला केस तमिलनाडु और दूसरा केस तेलंगाना में मिला है.

केंद्र सरकार द्वारा स्थापित भारतीय SARS-CoV-2 जीनोमिक्स कंसोर्टियम ने कहा कि तमिलनाडु में एक 19 साल की एक महिला BA.4 वेरिएंट से संक्रमित मिली है.यह महिला पूरी तरह से वैक्सीनेट थी और इसके अंदर भी कुछ कोरोना जैसै लक्षण नजर नहीं आ रहे थे. इससे पहले हैदराबाद में साउथ अफ्रीका से आए एक यात्री को BA.4 वेरिएंट से संक्रमित पाया गया था.यात्री का एयरपोर्ट पर सैंपल लिया गया था जो पॉजिटिव निकला. ये शख्स 9 मई को हैदराबाद आया और 16 मई को वापस साउथ अफ्रीका लौट गया. उस समय इस व्यक्ति के अंदर भी कोई लक्षण नहीं नजर आए थे.

ये भी पढ़ें- PM Modi Japan Visit: जापान रवाना हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, QUAD समिट में लेंगे हिस्सा

भारत में इस वेरिएंट के मिलने के बाद विशेषज्ञों का कहना है कि देश के अन्य हिस्सों में भी इस वेरिएंट के केस मिल सकते हैं. ये वर्जन धीरे-धीरे देश में फैल रहा है. मीडिया खबरों के मुताबिक, ये वेरिएंट अब तक एक दर्जन से भी ज्यादा देशों में अपना कहर बरपा चुका है. अब भारत में भी इसके तेजी से फैलने की संभावना तेज हो गई है.

 

भारत में इस वेरिएंट का कितना खतरा?

ओमिक्रोन का ये वेरिएंट बेहद खतरनाक बताया जा रहा है. क्योंकि इसके लक्षण नजर नहीं आते, लेकिन इम्युनिटी को कमजोर कर देता है. साउथ अफ्रीका में इसी वेरिएंट ने तबाही मचाई थी. हालांकि भारतीय वैज्ञानिकों का कहना है कि भारत में बहुत ज्यादा असर नहीं होगा. क्योंकि भारत में एक बड़ी आबादी ने टीके लगवा लिए हैं और उनमें एंटी बॉडी भी बन चुकी है. यहां लोगों की बॉडी कोरोना से लड़ने में सक्षम हो चुकी है.

ये भी पढ़ें- Delhi: क्या अब कुतुब मीनार में होगी खुदाई? संस्कृति मंत्रालय का Iconography कराने के निर्देश

रविवार को कोरोना के 2,226 नए मामले
देश में रविवार को कोरोना के 2,226 नए मामले सामने आए, जो पिछले दिन दर्ज किए गए 2,323 संक्रमणों की तुलना में कम हैं. पिछले 24 घंटे में देश में 65 लोगों की मौत कोरोना के कारण हुई. जिसके चलते मौतों का आंकड़ा बढ़कर 5,24,413 हो गया है. वहीं 2,202 मरीज ठीक भी हुए है. जिसके बाद यह संख्या बढ़कर 4,25,97,003 हो गई है. भारत की रिकवरी रेट 98.75 प्रतिशत है. डेली पॉजिटिविटी रेट 0.50 प्रतिशत तक बढ़ी, वहीं वीकली पॉजिटिविटी रेट 0.50 प्रतिशत रही. बात करें अगर परीक्षण की तो, पिछले 24 घंटे में देश भर में कुल 4,42,681 परीक्षण किए गए. जिसके चलते परीक्षणों की कुल संख्या 84.67 करोड़ हो गई है. रविवार की सुबह तक, भारत का कोविड 19 वैक्सीनेशन कवरेज 192.28 करोड़ से ज्यादा रहा.

ये भी पढ़ें- Delhi: क्या अब कुतुब मीनार में होगी खुदाई? संस्कृति मंत्रालय का Iconography कराने के निर्देश

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
INSACOG confirms BA.4 & BA.5 variants of coronavirus in India
Short Title
INSACOG ने की भारत में कोरोना के BA.4 और BA.5 वेरिएंट की पुष्टि, जानिए कितना है
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
सांकेतिक तस्वीर
Caption

सांकेतिक तस्वीर

Date updated
Date published
Home Title

INSACOG ने की भारत में कोरोना के BA.4 और BA.5 वेरिएंट की पुष्टि, जानिए कितना है खतरनाक