डीएनए हिंदी: नौसेना के उपप्रमुख वाइस एडमिरल एसएन घोरमडे (Vice Admiral SN Ghormade) ने गुरुवार को कहा कि स्वदेशी में निर्मित विमानवाहक पोत आईएनएस ‘विक्रांत’ के सेवा में शामिल होने से हिंद-प्रशांत क्षेत्र में शांति और स्थिरता सुनिश्चित करने में मदद मिलेगी. एसएन घोरमडे ने कहा कि आईएनएस ‘विक्रांत’ को 3 सितंबर को कोच्चि में एक कार्यक्रम में नौसेना में शामिल किया जाएगा और इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शिरकत करेंगे.

उन्होंने कहा कि विमानवाहक पोत को सेवा में शामिल करना "अविस्मरणीय" दिन होगा क्योंकि यह पोत देश की समग्र समुद्री क्षमताओं में उल्लेखनीय वृद्धि करेगा. यह पूछे जाने पर कि क्या नौसेना दूसरे विमानवाहक पोत के निर्माण को लेकर काम कर रही है, तो उन्होंने कहा कि इस पर विचार-विमर्श जारी है. वाइस एडमिरल घोरमडे ने कहा कि आईएनएस ‘विक्रांत’ को नौसेना में शामिल किया जाना ऐतिहासिक मौका होगा और यह ‘राष्ट्रीय एकता’ का प्रतीक भी होगा.

ये भी पढ़ें- Kejriwal ने बापू की समाधि को किया अपवित्र, भाजपा करेगी शुद्धिकरण: प्रवेश वर्मा

INS विक्रांत बनाने में आई 20,000 करोड़ रुपये की लागत
क्योंकि इसके कल-पुरज़े कई राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से आए हैं. करीब 20,000 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित इस विमानवाहक पोत ने पिछले महीने समुद्री परीक्षणों के चौथे और अंतिम चरण को सफलतापूर्वक पूरा किया था. 'विक्रांत' के निर्माण के साथ ही भारत उन चुनिंदा देशों के समूह में शामिल हो गया है जिनके पास विमानवाहक पोत को स्वदेशी रूप से डिजाइन करने और निर्माण करने की क्षमता है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

(इनपुट- PTI)

Url Title
INS Vikrant will be included in the Navy on September 3 will be equipped with dangerous fighter planes
Short Title
नौसेना में 3 सितंबर को INS विक्रांत होगा शामिल, लड़ाकू विमानों से होगा लैस
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
आईएनएस विक्रांत
Caption

आईएनएस विक्रांत

Date updated
Date published
Home Title

नौसेना में 3 सितंबर को INS विक्रांत होगा शामिल, खतरनाक लड़ाकू विमानों से होगा लैस