डीएनए हिंदी: अरब सागर में लाइबेरिया के एमवी लीला नोरफोक जहाज को लुटेरों ने सोमालिया के पास अगवा कर लिया है. इस जहाज में करीब 15 भारतीय क्रू मेंबर हैं. भारतीय नेवी अब लुटेरों के कब्जे से जहाज को बाहर लाएगी. भारतीय नौसेना अब अब रेस्क्यू मिशन के लिए उतर गई है.

हाइजैक की गई जहाज पर नजर रखने के लिए भारतीय नौसेना के अधिकारी सक्रिय हो गए हैं. जहाज के साथ भारतीय अधिकारी संपर्क में हैं. क्रू मेंबर्स की स्थिति और सुरक्षा पर अधिकारियों की नजर है.

भारतीय नौसेना ने कहा है कि जहाज ने यूनाइटेड किंगडम मैरीटाइम ट्रेड ऑपरेशंस पोर्टल पर एक संदेश भेजा था, जिसमें 4 जनवरी, 2024 की शाम को लगभग पांच से छह अज्ञात सशस्त्र कर्मियों के सवार होने का संकेत दिया गया था.

इसे भी पढ़ें- 'तुम्हारी साजिशों से नहीं टूटेगी दोस्ती,' मनीष सिसोदिया के लिए किसे चेतावनी दे रहे अरविंद केजरीवाल?

नौसेना ने कहा कि भारतीय युद्धपोत INS चेन्नई स्थिति से निपटने के लिए जहाज की ओर आगे बढ़ रहा है. नौसेना के विमान आवाजाही पर नजर रख रहे हैं. INS चेन्नई मदद करने के लिए शिप को क्लोज कर रहा है. क्षेत्र में कई एजेंसियां MNF की मदद से स्थिति पर नजर रखी हुई हैं.

इसे भी पढ़ें- Model Divya Pahuja murder: होटल मालिक के साथ लिव इन में थी दिव्या, मर्डर मिस्ट्री में हैरान करने वाले खुलासे

किसने प्लेन को किया है हाइजैक
अभी तक यह साफ नहीं हो सका है कि जहाज को हाइजैक करने वाले लोग कौन हैं. अपराधियों की पहचान अभी तक सामने नहीं आई है. ऐसी आशंका है कि सोमालिया के लुटेरे ही जहाज को हाइजैक कर सकते हैं. 

इसे भी पढ़ें- कैलिफोर्निया के हिंदू मंदिर में फिर उत्पात, खालिस्तानियों ने लिखे भारत विरोधी नारे

बढ़ रहे हैं समुद्री डाकुओं के हमले
समुद्र में हाल के दिनों में डकैती की घटनाएं बढ़ी हैं. अज्ञात हमलावरों ने व्यापारिक जहाज को जब्त कर लिया है. समुद्री डकैती एक बार फिर सुर्खियों में आ गई है. जहाज से सिग्नल मिला था कि 6 'समुद्री डाकू' जहाज पर चढ़ गए हैं. इस क्षेत्र में समुद्री डाकुओं के हमले 2008 और 2013 के बीच चरम पर थे. भारतीय नौसेना और दूसरे देशों की मदद से ऐसी लूट थमी थी. एक बार फिर ऐसी घटनाएं बढ़ी हैं.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
INS Chennai moving towards hijacked vessel off Somalia coast 15 Indians aboard
Short Title
सोमालिया के पास जहाज हाइजैक, शिप पर हैं 15 भारतीय क्रू मेंबर, एक्शन में इंडियन न
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
जहाज की मदद के लिए आगे आई इंडियन नेवी.
Caption

जहाज की मदद के लिए आगे आई इंडियन नेवी.

Date updated
Date published
Home Title

सोमालिया के पास जहाज हाइजैक, INS चेन्नई रवाना, एक्शन में नौसेना
 

Word Count
402
Author Type
Author