Indigo Flight एक बार फिर चर्चा में है. इस बार एक पुरुष यात्री ने फ्लाइट का इमरजेंसी गेट उस समय खोल दिया, जब विमान उड़ान भरने की तैयारी कर रहा था. यह घटना राजस्थान के जोधपुर एयरपोर्ट पर मंगलवार सुबह हुई है. जोधपुर से बेंगलुरु जाने वाली इंडिगो फ्लाइट नंबर 6E 6033 में सारे यात्रियों के बैठने के बाद केबिन क्रू टीम फ्लाइट सेफ्टी डिमॉन्सट्रेशन दे रही थी. फ्लाइट को महज कुछ मिनट बाद सुबह 10.10 बजे उड़ान भरनी थी. इसी दौरान एक यात्री ने अचानक इमरजेंसी एग्जिट डोर का फ्लैप खींच दिया, जिससे डोर खुल गया और विमान में हड़कंप मच गया. 

आरोपी यात्री को दबोचकर किया CISF के हवाले
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह घटना होते ही विमान के यात्रियों में हड़कंप मच गया. विमान की उड़ान रोक दी गई. पायलट और केबिन क्रू ने फ्लाइट में स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोटोकॉल लागू कर दिया. NDTV की रिपोर्ट के मुताबिक, आरोपी यात्री को तत्काल दबोच लिया गया और उसे केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) के जवानों के हवाले कर दिया गया. 

एक्सिस बैंक का कर्मचारी है आरोपी
रिपोर्ट में कहा गया है कि आरोपी यात्री की पहचान सिराज किदवई के तौर पर हुई है, जो एक्सिस बैंक (Axis Bank) में काम करता है. आरोपी यात्री ने दावा किया है कि उसने जानबूझकर इमरजेंसी गेट नहीं खोला बल्कि उससे गलती से फ्लैप खींच गया. इमरजेंसी गेट खुलते ही पायलट के पास सीधा मैसेज आया, जिसके बाद केबिन क्रू ने सिक्योरिटी ऑफिशियल्स को विमान के अंदर बुलाकर आरोपी सिराज किदवई को उनके हवाले कर दिया. उससे जोधपुर के एयरपोर्ट पुलिस स्टेशन में पूछताछ की गई.

20 मिनट देरी से उड़ा विमान, इंडिगो ने मांगी माफी
इस पूरी घटना के कारण विमान ने जोधपुर से बेंगलुरु के लिए अपने तय समय 10.10 बजे से 20 मिनट देरी के बाद उड़ान भरी. हालांकि फ्लाइट के उड़ान भरने के दौरान भी यात्रियों में हड़कंप की स्थिति बनी रही. इंडिगो ने इस घटना को लेकर ऑफिशियल बयान जारी करते हुए माफी मांगी है. इंडिगो ने कहा,'आज जोधपुर से बेंगलुरु जा रही फ्लाइट नंबर 6E 6033 के उड़ान भरने से पहले सेफ्टी ब्रीफिंग के दौरान एक यात्री ने इमरजेंसी डोर फ्लैप खोल दिया. क्रू ने तत्काल SOP का पालन किया. यात्री को बाद में फ्लाइट से नीचे उतार दिया गया और जांच के लिए उसे कानूनी अधिकारियों के हवाले कर दिया गया. हम फ्लाइट में सवार यात्रियों से इस कारण हुई परेशानी के लिए खेद जताते हैं और हमारे सभी ऑपरेशंस में सेफ्टी-सिक्योरिटी के उच्चतम स्टैंडर्ड लागू करने की प्रतिबद्धता के लिए आश्वस्त करते हैं.'

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
indigo jodhpur bengaluru flight Emergency Exit open by passenger minutes Before Takeoff Arrested by CISF at jodhpur airport read rajasthan news
Short Title
Indigo Flight उड़ने को थी तैयार, शख्स के इमरजेंसी गेट खोलने से मचा हड़कंप, फिर ह
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Indigo Flight में इमरजेंसी गेट खोलने के आरोप में जोधपुर एयरपोर्ट पर हिरासत में लिया गया यात्री.
Caption

Indigo Flight में इमरजेंसी गेट खोलने के आरोप में जोधपुर एयरपोर्ट पर हिरासत में लिया गया यात्री.

Date updated
Date published
Home Title

Indigo Flight उड़ने को थी तैयार, इमरजेंसी गेट खोलने से मचा हड़कंप, फिर हुआ ये काम

Word Count
449
Author Type
Author