डीएनए हिंदी: केरल के कन्नूर से दोहा जा रही इंडिगो (IndiGo) की फ्लाइट को शुक्रवार देर रात अचानक मुंबई एयरपोर्ट डायवर्ट किया गया. बताया जा रहा कि फ्लाइट में कुछ तकनीकी खराबी आ गई थी. विमान का हाइड्रॉलिक सिस्टम अचानक काम करना बंद कर दिया था. जिसकी वजह से उसे बीच रास्ते में मुंबई में इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी. बता दें कि एक दिन में यह तीसरा मामला था. इससे पहले स्पाइसजेट (SpiceJet) और कतर एयरवेज (Qatar Airways) में भी तकनीकी की खराबी की घटना देखने के मिली थी.
एयरलाइन के मुताबिक, इंडिगो A320 (VT-ISQ) विमान ने शुक्रवार के केरल के कन्नूर से उड़ान भरी थी. फ्लाइट को दोहा के लिए जाना था लेकिन उड़ान भरने के कुछ देर बाद विमान के एक हाइड्रॉलिक सिस्टम में कुछ तकनीकी खराबी आ गई. इसी वजह से एहतियात के तौर पर उड़ान संख्या 6ई-1715 को मुंबई की ओर डायवर्ट करना पड़ा. एयरलाइन ने कहा कि यात्रियों की आगे की यात्रा के लिए अल्टरनेटिव फ्लाइट की व्यवस्था की जा रही है.
SpiceJet के विमान की भी इमरजेंसी लैंडिंग
IndiGo से पहले शुक्रवार को ही स्पाइसजेट के विमान की कोच्चि एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी थी. इस विमान में भी तकनीकी खराबी आ गई थी. विमान में 197 यात्री सवार थे. यह फ्लाइट सऊदी अरब के जेद्दा से कोझिकोड जा रही थी. फ्लाइट का हाइड्रोलिक फेल होने के चलते इसे कोच्चि एयरपोर्ट के लिए डायवर्ट कर दिया गया था. वहीं, चेन्नई से दोहा जा रही कतर एयरवेज की फ्लाइट को भी शुक्रवार तड़के उड़ाने भरने के दौरान टेक्निकल खराबी चलते रनवे पर वापस लौटना पड़ा था.
ये भी पढ़ें- Mathura: हिंदू महासभा ने की ईदगाह में हनुमान चालीसा पढ़ने की मांग, निषेधाज्ञा लागू
तकनीकी खराबी से क्यों जूझ रहे हैं विमान?
विमानों में बार-बार हो रही तकनीकी खराबी को लेकर हाल ही में एविएशन मामलों के मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने एयरलाइन कंपनियों के अलावा डीजीसीए के अधिकारियों और मंत्रालयों के अधिकारियों के साथ बैठक की थी. इस दौरान उन्होंने एयरलाइन कंपनियों को साफ कहा था कि यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए हर संभव कदम उठाए जाएं.
ये भी पढ़ें- Ukraine को भेजे जा रहे 'खूनी पार्सल', दूतावासों को पैकेट में मिल रही हैं आंखें
आपको बता दें कि हर उड़ान से पहले एयरक्राफ्ट मेंटनेंस इंजीनियर हवाई जहाज की जांच करते हैं. सबसे ज्यादा समस्याएं विमानों के आईटी पार्ट्स में आती हैं. ऐसा इसलिए है क्योंकि ज्यादा एयरलाइंस के विमान पुराने हो गए हैं और उनमें इस्तेमाल होने वाली टेक्नोलॉजी भी काफी पुरानी है. इसके अलावा, यह भी देखा गया है कि फ्लाइट के अंदर लगे कंप्यूटर सिस्टम या कंट्रोल सिस्टम में भी कई बार समस्याएं आ जाती हैं. इनकी वजह भी यही बताई जाती है कि विमानन कंपनियां कई बार सिस्टम को अपडेट रखने में कम खर्च करती हैं. यही वजह है कि टेकऑफ के दौरान विमान में तकनीकी खराबी की घटनाएं ज्यादा आती हैं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
SpiceJet और कतर एयरवेज के बाद अब IndiGo फ्लाइट में खराबी, मुंबई में इमरजेंसी लैंडिंग