Bengaluru News: इंडिगो एयरलाइंस की एक क्रू मेंबर पर महिला पैसेंजर के 5 साल के बच्चे की सोने की चेन चुराने का आरोप लगा है. बच्चे की मां ने इस मामले में कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में पुलिस को शिकायत देकर मुकदमा दर्ज कराया है. यह मुकदमा दर्ज होने के बाद हंगामा मच गया है. महिला ने शिकायत में यह कहा है कि फ्लाइट अटेंडेंट उड़ान के दौरान उसके बच्चे को वॉशरूम लेकर गई थी. इसी दौरान बच्चे के गले में पहनी हुई सोने की चेन गायब हो गई है. हालांकि इंडिगो एयरलाइंस (Indigo) ने इसे लेकर एक बयान जारी किया है, जिसमें कहा गया है कि उन्हें घटना को लेकर अवगत कराया गया है और इसकी जांच कर रहे संबंधित अधिकारी को एयरलाइंस की तरफ से पूरा सहयोग मिलेगा.
क्या बताया है महिला ने पुलिस को दी शिकायत में
बेंगलुरु पुलिस को प्रियंका मुखर्जी नाम की महिला ने शिकायत दी है, जिस पर मुकदमा दर्ज किया गया है. महिला ने कहा,'वह अपने दो बच्चों के साथ केरल के तिरुवनंतपुरम से बेंगलुरु आ रही थी. इसके लिए उसने इंडिगो फ्लाइट नंबर 6E 661 में सीट बुक कराई थी. उड़ान के दौरान इंडिगो फ्लाइट अटेंडेंट (IndiGo Flight Attendant) अदिति अश्विनी शर्मा कथित तौर पर उसके एक बच्चे को वॉशरूम की तरफ लेकर गई. इसके बाद बच्चे के गले में पहनी हुई 20 ग्राम सोने की चेन गायब हो गई है, जिसकी कीमत करीब 80,000 रुपये थी. पुलिस इस केस की जांच कर रही है.
इंडिगो ने बयान में कही है ये बात
इंडिगो की तरफ से इस घटना को लेकर बयान जारी किया गया है. इस बयान में कहा गया है कि हम तिरुवनंतपुरम से बेंगलुरु फ्लाइट 6E 661 की एक स्टाफ मेंबर के शामिल होने वाली हालिया घटना से वाकिफ हैं, जिसे लेकर हमारी एक कस्टमर ने चिंता जाहिर की है. हम इस मामले को बेहद गंभीरता से ले रहे हैं और संबंधित अधिकारियों को जांच करने के लिए पूरा समर्थन और सहयोग दे रहे हैं.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.
- Log in to post comments

Indigo क्रू मेंबर पर महिला पैसेंजर ने लगाया सोने की चेन चुराने का आरोप, FIR दर्ज, जाने क्या है पूरा मामला