डीएनए हिंदी: भारतीय युवा लगातार विदेशों में जॉब पाने के झांसे में आकर बड़े रैकेट (Fake Job Gang) के चंगुल में फंसते जा रहे हैं. पिछले में महीने ऐसे ही एक्टिव अंतराष्ट्रीय रैकेट के जाल में सैंकड़ों भारतीय म्यांमार और थाईलैंड में फंस गए. भारत सरकार उन्हें छुड़ाने की लगातार कोशिश कर रही है. इस बीच म्यांमार (Myanmar) से अब तक 50 युवा भारतीयों को मुक्त कराया जा चुका है. वहीं, कंबोडिया से भी 80 लोगों को वापस लाया गया है. विदेश मंत्रालय ने शुक्रवार को इसकी जानकारी दी है.
विदेश मंत्रालय (Ministry of External Affairs) के प्रवक्ता अरिंदम बागची (Arindam Bagchi) ने शुक्रवार को कहा, 'अब तक करीब 50 भारतीयों को मुक्त करा लिया गया है. सरकार अन्य भारतीयों को वापस लाने की पूरी कोशिश कर रही है.' उन्होंने कहा कि हमारे पास म्यांमार में बंदी बनाए गए लोगों की सही संख्या नहीं है. लेकिन हम वहां कई भारतीयों के संपर्क में हैं. अरिंदम बागची ने कहा कि ये घटना चिंताजनक हैं.
ये भी पढ़ें- SC Quota: धर्म बदलने वाले दलितों को मिल सकता है आरक्षण, संभावना तलाशने के लिए आयोग गठित
Around 50 people have been rescued so far. We are trying to get back others too. We do not have the exact number of people captive in Myanmar. We are in touch with many Indians there: MEA spokesperson Arindam Bagchi on Indians stuck in Myanmar pic.twitter.com/Fusu9tJo7r
— ANI (@ANI) October 7, 2022
अभी भी म्यांमार में फंसे हैं कई भारतीय
बागची ने बताया कि पिछले महीने भी म्यांमार के म्यावड्डी से 32 भारतीयों को छुड़ाया गया था. ये कार्रवाई म्यांमार और थाईलैंड में भारतीय रेस्क्यू मिशन के तहत की गई थी. उन्होंने कहा कि इस मिशन में म्यांमार-थाईलैंड स्थित भारतीय दूतावासों ने अहम भूमिका निभाई. हालांकि, अभी भी कुछ भारतीय नागरिक म्यांमार में ही हैं, उनकी भी जल्द वापसी कराने के लिए कानूनी औपचारिकताएं चल रही हैं.
कंबोडिया से अब तब 80 लोगों को सुरक्षित निकाला
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने बताया कि लाओस और कंबोडिया से अब तब 80 लोगों को सुरक्षित निकाला गया है. उन्होंने कहा कि हमने पिछले महीने परामर्श भी जारी किया है जिसमें ऐसी लुभावनी पेशकश करने वाली कंपनियों से सचेत रहने को कहा गया था. बागची ने दोहराया कि विदेशों में नौकरी देने संबंधी लुभावनी पेशकश करने वाली कंपनियों से बेहद सचेत रहें क्योंकि अगर आप वहां फंस गए तब बाहर निकालने में कठिनाई आती है.
ये भी पढ़ें- Poori and Halwa: मौज में आना चाहते हैं तो गर्म कड़ाही में तल लें पूड़ियां
क्या है मामला?
बताया जा रहा है कि म्यांमार के म्यावाडी में करीब 300 भारतयीयों को बंधक बनाया गया है. इनमें से अधिकांश केरल के रहने वाले हैं. इन्हें थाइलैंड में नौकरी का वादा कर साइबर क्राइम में धकेल दिया गया. पीड़ित के अनुसार, जबसे मीडिया में म्यांमार में बंधक बनाए गए भारतीयों की खबर चल रही है, तबसे उन्हें दूसरी जगहों पर शिफ्ट किया जाता है. पीड़ित और अन्य बंधकों को डर है कि कहीं उन्हें भी न दूसरी जगह भेज दिया जाए.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
जॉब का झांसा देकर विदेशों में भारतीयों को बना रहे बंधक, अब तक 130 को किया रेस्क्यू