डीएनए हिंदी: आज अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस (International Women's Day) के मौके पर हम आपको संयुक्त राष्ट्र की शांति से जुड़ी टीम में भाग लेने वाली  महिला अधिकारियों से रूबरू कराते हैं. रैपिड एक्शन फोर्स (RAF) की एक इंस्पेक्टर और 34 वर्षीय सुनीजा प्रसाद कहती हैं कि ''महिलाओं के लिए कुछ भी असंभव नहीं है. सुरक्षा बलों से जुड़े होने के चलते वो प्रतिदिन सुबह 20 अन्य महिला सैनिकों के साथ बिताई, खाइयों से रेंगते हुए, रस्सियों पर चढ़ते हुए, 5.56 एमएम की इंसास राइफल लेकर आग पर कूदते हुए भीड़ नियंत्रण के व्यापक अनुकरण में भाग लेने समेत अन्य कार्यों में सक्रिय रहती हैं. 

प्रसाद ने बात करते हुए कहा कि महिलाएं संयुक्त राष्ट्र शांति मिशन का हिस्सा बनने के लिए प्रशिक्षण ले रही थीं.  उन्होंने कहा, "महिलाएं उत्कृष्ट शांति रक्षक हो सकती हैं.हम समाज को मजबूत कर सकते हैं और अन्य महिलाओं को इस तथ्य से अवगत करा सकते हैं कि वे कुछ भी कर सकती हैं. ” उन्होंने कहा, “हम उन्हें साहस दिखा रहे हैं। हम उन्हें ताकत दिखा रहे हैं। हमारी उपस्थिति को देखकर, मुझे आशा है कि वे प्रेरित होंगे.”

एक दशक से अधिक समय से, संयुक्त राष्ट्र ने संघर्ष की रोकथाम, संघर्ष के बाद शांति निर्माण और शांति स्थापना में महिलाओं से अधिक भागीदारी का आह्वान किया है. इस साल जनवरी में, संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में भारतीय अधिकारियों ने दुनिया भर में स्थायी शांति को बढ़ावा देने के लिए सार्वजनिक जीवन में महिलाओं की अधिक भागीदारी और उनके खिलाफ हिंसा को समाप्त करने का आह्वान किया है.

संयुक्त राष्ट्र शांति स्थापना के इतिहास में पहली बार भारत ने एक अखिल महिला गठित पुलिस इकाई (FPU) को 2007 में लाइबेरिया में तैनात करने के लिए भेजा. यह ऐसा वक्त था जब एक गृहयुद्ध ने अफ्रीकी राष्ट्र को तबाह कर दिया था. महिला शांतिरक्षक मिशन को और अधिक प्रभावी बनाती हैं. संयुक्त राष्ट्र ने कहा है कि अधिक महिलाओं के शांति स्थापना मिशन का हिस्सा होने के साथ, ऑपरेशन अधिक प्रभावी हो गए हैं.

संयुक्त राष्ट्र के अनुसार, 2020 में लगभग 95,000 शांति सैनिकों में महिलाओं में 4.8 फीसदी सैन्य दल और 10.9 फीसदी गठित पुलिस इकाइयां शामिल थीं. इस बीच, शांति अभियानों में लगभग 34 फीसदी कर्मी महिलाएं थीं. वहीं आरएएफ की डिप्युटी इन्सपेक्टर सीमा धूंडिया ने कहा, "इन मिशनों में महिलाओं की उपस्थिति से ही फर्क पड़ता है. कुछ संस्कृतियां ऐसी हैं जहाँ महिला पीड़ितों को पुरुषों से बात करने की अनुमति नहीं है. उस विशेष परिदृश्य में यदि आपके पास महिला शांति रक्षक हैं तो अधिकारियों के लिए उनके साथ संवाद करना आसान हो जाता है." 

धूंडिया ने जोर देकर कहा कि संघर्षग्रस्त क्षेत्रों में पीड़ितों की एक बड़ी संख्या में महिलाएं और बच्चे हैं. उनका मानना ​​है कि महिलाएं अच्छी संचारक होती हैं और संघर्ष के शिकार लोगों के साथ एक अच्छा संचार चैनल स्थापित कर सकती हैं और लोगों में विश्वास और आत्मविश्वास का निर्माण कर सकती हैं.

उन्होंने कहा कि वे प्रशिक्षित और संवेदनशील हैं. महिलाओं और बच्चों को हुई परेशानी से वे वाकिफ हैं. समुदायों में गहराई तक जा सकते हैं और पीड़ितों के साथ संपर्क बना सकते हैं. 2015 में लाइबेरिया गईं इंस्पेक्टर प्रसाद ने कहा कि उनके मिशन के दौरान, महिला शांति सैनिकों ने लाइबेरिया की महिलाओं को बिना किसी डर के काम पर जाने और सार्वजनिक जीवन में भाग लेने के लिए प्रेरित किया. उन्होंने बच्चों को स्कूल जाने के लिए भी प्रेरित किया. 

उन्होंने कहा, "हमारे मिशन ने इतना प्रभाव डाला कि वे अब बिना किसी डर के रहते हैं. मुझे सामुदायिक आउटरीच का हिस्सा बनना पसंद था. हम लोगों की समस्याओं को सीधे सुन सकते थे, उन्हें शामिल कर सकते थे और उनकी मदद भी कर सकते थे.” लाइबेरिया में महिलाओं की ऐतिहासिक तैनाती इसकी चुनौतियों के बिना नहीं थी. धुंडिया महिलाओं को तैनात किए जाने से पहले अपने दल के आसपास की आशंकाओं को याद करते हैं.

वहीं इस मुद्दे पर धूंडिया ने कहा, “यह हमारे लिए काफी चुनौतीपूर्ण था क्योंकि पहली बार एक महिला इकाई जा रही थी और हर कोई इस बात को लेकर काफी आशंकित था कि हम अच्छा प्रदर्शन करेंगे या नहीं. लाइबेरिया में संयुक्त राष्ट्र के अधिकारी भी आशंकित थे.” उन्होंने कहा, “जाहिर है कि खुद को साबित करने के लिए हमें अपने पुरुष समकक्षों की तुलना में दोगुना प्रयास करना पड़ा. हम जानते थे कि पूरी दुनिया हमें देख रही है." 

लाइबेरिया में उन्हें पहली बार काम मिला था जहां उन्हें सशस्त्र पूर्व लड़ाकों की एक हिंसक भीड़ को नियंत्रित करना था जो तत्कालीन सरकार के खिलाफ विरोध कर रहे थे. धूंडिया ने कहा, “हम वहां गए और एक घंटे के भीतर हमने स्थिति को संभाल लिया. हमें घायल हुए कई लोगों को निकालना पड़ा. हमें आंसू गैस का इस्तेमाल करना पड़ा. वह लाइबेरिया में हमारा पहला प्रदर्शन था और उस दिन से स्थानीय लोग हमारा सम्मान करने लगे. वे हमें 'भारतीय बहनें' कहने लगे." 

उन्होंने कहा कि उनके दस्ते ने कई समुदायों को अपनाया और बलात्कार पीड़ितों की मदद की, उन्हें निहत्थे युद्ध में प्रशिक्षण दिया और कंप्यूटर का इस्तेमाल किया और रूढ़ियों को चुनौती देते हुए अन्य महिलाओं को प्रेरित किया. रैपिड एक्शन फोर्स की प्रसाद का कहना है कि लाइबेरिया की कई महिलाओं ने महिला शांतिरक्षकों को रोल मॉडल के रूप में देखा. उन्होंने कहा, "महिला सैनिकों के आकर्षण ने कई महिलाओं को लाइबेरिया की राष्ट्रीय पुलिस में शामिल होने और अपने समाज के पुनर्निर्माण में भाग लेने के लिए प्रेरित किया." 

यह भी पढ़ें- International Women's Day: भारत में अभी-भी संघर्षपूर्ण है महिलाओं का जीवन

एक ऐसे पेशे में जहां पुरुषों का भारी वर्चस्व बना हुआ है और एक ऐसे देश में जो लैंगिक हिंसा से ग्रस्त है. भारत की ये महिला पुलिस अधिकारी विश्व मंच पर अपने देश का प्रतिनिधित्व करने के लिए रूढ़ियों को तोड़ रही हैं जो कि भारत के लिए एक गर्व का विषय है. खास बात यह है कि ये महिलाएं वैश्विक स्तर पर महिलाओं को सशक्त बनने के लिए भी प्रेरित कर रही हैं.

यह भी पढ़ें- International Women's Day: ऋषिकेश की पहली महिला मेयर की कहानी, गांव में पढ़ीं, घर भी संभाला और शहर भी

Url Title
Indian women join UN peacekeeping missions inspiration for other women
Short Title
भारतीय महिलाओं के लिए बनी प्रेरणास्रोत
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
International Women's Day: These women of India set an example by contributing to the UN peacekeeping mission
Date updated
Date published