डीएनए हिंदी: भारतीय रेलवे (Indian Railway) में लाखों लोग हर दिन सफर करते हैं. ऐसे में ट्रेन में सफर करने वालों के लिए जरूरी खबर है. अगर आप रात में ट्रेन में सफर करते हैं तो रेलवे के नियम जानना जरूरी है. रेलवे ने नई गाइडलाइन जारी की हैं. नए नियमों के मुताबिक,  ट्रेन में रात में सफर करने के दौरान अब कोई भी यात्री तेज आवाज में मोबाइल पर बात नहीं कर सकता और न ही तेज आवाज में म्यूजिक बजा सकता है. रेलवे ने नए दिशा-निर्देश इसलिए जारी किए हैं, ताकि यात्रियों की नींद में खलल न पड़े और वे यात्रा के दौरान चैन की नींद सो सकें.


रेलवे को कई यात्रियों की अक्सर शिकायत मिलती है कि उनके कोच में एक साथ सफर करने वाले लोग मोबाइल पर जोर-जोर से बात करते हैं या देर रात तक गाने सुनते हैं. कुछ यात्रियों की शिकायत यह भी थी कि रेलवे एस्कॉर्ट या मेंटेनेंस स्टाफ भी जोर-जोर से बात करता है. इसके अलावा कई यात्री रात 10 बजे के बाद भी ट्रेन में लाइट जलाते हैं, जिससे अन्य यात्रियों की नींद खराब होती है. इन्ही शिकायतों के देखते हुए रेलवे ने नए निमय बनाए हैं.

ये भी पढ़ें- मेट्रो में ग्राफिटी पेंटिंग के पीछे बड़ी साजिश! इटालियन नागरिकों से पूछताछ में जुटी ATS

क्या हैं नए नियम?
रेलवे ने सख्त निर्देश दिया है कि अगर किसी यात्री ने नियमों का पालन नहीं किया तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. रेलवे के मुताबिक, अगर ट्रेन कोच में रात 10 बजे के बाद तेज आवाज में बात करता हुआ कोई पैसेंजर पाया गया तो उस पर जुर्माना लगाया जाएगा. हालांकि, जुर्माना कितना होगा इसके बारे में नहीं बताया गया है. इसके अलावा तेज आवाज में संगीत सुनने पर भी पाबंदी होगी. अगर कोई यात्री शिकायत करता है तो इसका निपटारा करने की जिम्मेदारी ट्रेन स्टाफ की होगी.

ये भी पढ़ें- Facebook Warning: खतरे में हैं 10 लाख फेसबुक यूजर्स के पासवर्ड, 400 ऐप्स चुरा रहीं डाटा

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Url Title
Indian Railways now bans talking on mobile and playing music in train at night
Short Title
अब ट्रेन में मोबाइल पर की बात या बजाया म्यूजिक तो पड़ेगा महंगा
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
indian railway
Caption

प्रतीकात्मक तस्वीर

Date updated
Date published
Home Title

यात्रीगण कृपया ध्यान दें! अब ट्रेन में मोबाइल पर की बात या बजाया म्यूजिक तो पड़ेगा महंगा