डीएनए हिंदी: भारतीय रेलवे (Indian Railways) द्वारा यात्रियों के सफर को आसान और बेहतर बनाने के लिए हमेशा नए-नए प्रयास किए जाते रहे हैं. इसील का असर हैं कि पिछले दस सालों में भारतीय रेलवे में प्रगति हुई है. ऐसे में लगातार आईसीएफ कोच वाली ट्रेनों को एलएचबी  कोच वाली रेक की ट्रेनो में बदला जा रहा है.  इसी कड़ी में पूर्वोंत्तर रेलवे (North Eastern Railway) ने कुछ अहम ट्रेनों में एलएचबी रेक (LHB Rake) लगाए जाने का फैसला किया है.

ज्यादा सुरक्षित होगा यात्रियों का सफर 

गौरतल है कि Indian Railways की ट्रेनों में एलएचबी रेक के लगाए जाने से किसी भी ट्रेन दुर्घटना में जानमाल के नुकसान से बचने की संभावना काफी अधिक रहती है. रेलवे द्वारा चरणबद्ध तरीके से अत्याधुनिक एलएचबी रेक लगाने का काम किया जा रहा है. इस बदलाव को लेकर पूर्वोत्तर रेलवे के प्रवक्ता पंकज कुमार सिंह के मुताबिक उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, बिहार और पश्चिम बंगाल राज्य के खास शहरों के बीच संचालित की जाने वाली ट्रेनों में एलएचबी रेक लगाए जा रहे हैं. इससे यात्रियो को सुखद और आरामदायक अनुभव मिलेगा. 

किन ट्रेनों में होगा बदलाव 

1- गाड़ी संख्या-15009/15010 (गोरखपुर-मैलानी-गोरखपुर एक्सप्रेस)- इस ट्रेन में कुल 16 कोच लगाए जाएंगे. इसमें जिसमें जनरेटर सह लगेजयान का 01, एलएसएलआरडी का 01, शयनयान श्रेणी के 07, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 05, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी का 01 तथा वातानुकूलित प्रथम सह द्वितीय श्रेणी के 01 कोच शामिल रहेंगे.

2- गाड़ी संख्या- 15048/15047 (गोरखपुर-कोलकाता-गोरखपुर एक्सप्रेस)- इस ट्रेन में 10 जून 2022 से गोरखपुर तथा 11 जून 2022 से परिवर्ति संरचना के मुताबिक कुल 16 कोच लगाए जाएंगे जिसमें जनरेटर सह लगेजयान का 01, एलएसएलआरडी का 01, शयनयान श्रेणी के 07, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 05, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी का 01 तथा वातानुकूलित प्रथम सह द्वितीय श्रेणी के 01 कोच शामिल है.

3- वहीं तीसरी ट्रेन की बात करें तो गाड़ी संख्या 15050/15049 (गोरखपुर-कोलकाता-गोरखपुर एक्सप्रेस) इसमें 11 जून 2022 से तथा 12 जून 2022 से कोलकाता से परिवर्तित संरचना के मुताबिक 16 कोच लगाए जाएंगे जिसमें जनरेटर सह लगेजयान का 01, एलएसएलआरडी का 01, शयनयान श्रेणी के 07, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 05, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी का 01 तथा वातानुकूलित प्रथम सह द्वितीय श्रेणी के 01 कोच रहेंगे.

Xiaomi Super Sale: शुरू हुई शाओमी की सुपर सेल, इन गैजेट्स पर मिल रहा है जबरदस्त डिस्काउंट

4- इसी तरह गाड़ी संख्या 15052/15051 (गोरखपुर-कोलकाता-गोरखपुर एक्सप्रेस) में 16 जून, 2022 से गोरखपुर से तथा 17 जून, 2022 से कोलकाता से परिवर्तित संरचना के आधार पर 16 कोच लगेंगे जिसमें जनरेटर सह लगेजयान का 01, एलएसएलआरडी का 01, शयनयान श्रेणी के 07, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 05, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी का 01 तथा वातानुकूलित प्रथम सह द्वितीय श्रेणी के 01 कोच रहेंगे.

5- गाड़ी संख्या- 11107/11108 (ग्वालियर-बनारस-ग्वालियर एक्सप्रेस) इसमें 16 मई 2022 से ग्वालियर से तथा 17 मई 2022 से बनारस से परिवर्तित संरचना के मुताबिक 20 कोच लगेंगे जिसमें जनरेटर सह लगेजयान का 01, साधारण द्वितीय श्रेणी के 04, वातानुकूलित प्रथम सह द्वितीय श्रेणी का 01, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के 02, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 05, शयनयान श्रेणी के 06 तथा एलएसएलआरडी के 01 कोच रहेगा.

Repo Rate Increase: रेपो रेट में इजाफे के बाद इन तीन बैंकों ने बढ़ाईं ब्याज दरें, Loan लेना हुआ महंगा

रेलवे का कहना है कि इन एलएचबी कोचों के लगने से ट्रेनों के दुर्घटनाग्रस्त होने का खतरना कम हो जाएगा. इसके साथ ही इनमें यात्रियों को अत्याधुनिक सुविधाएं भी मिलेंगी जिसमें चार्जिं सॉकेट से लेकर  रीडिंग लाइट्स तक शामिल हैं. 

Bank Alert: भयंकर वित्तीय संकट में आया यह सरकारी बैंक, आपका भी है इसमें अकाउंट तो हो जाएं सावधान!

गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें. हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.

Url Title
Indian Railways gave great news! There will be big changes in these trains going to UP Biharz
Short Title
Indian Railways ने देगा ज्यादा कंफर्ट
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Indian Railways gave great news! There will be big changes in these trains going to UP Bihar
Date updated
Date published
Home Title

Indian Railways ने दी बड़ी खुशखबरी! यूपी बिहार जाने वाली इन ट्रेनों में होंगे बड़े बदलाव