डीएनए हिंदी: इन गर्मियों में जम्मू-कश्मीर घूमने की प्लानिंग कर रहे लोगों के लिए अच्छी खबर हैं. वेस्टर्न रेलवे (Western Railway) ने यात्रियों की सुविधा के लिए बांद्रा टर्मिनस रेलवे स्टेशन और जम्मू तवी रेलवे स्टेशन के बीच वीकली एसी सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है. वेस्टर्न रेलवे द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, ट्रेन संख्या 09097/09098 बांद्रा टर्मिनस-जम्मू तवी वीकली सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन 18 फेरे लगाएगी. 

कब चलेगी यह स्पेशल ट्रेन?
Train Timings: ट्रेन संख्या 09097 बांद्रा टर्मिनस से जम्मू तवी एसी सुफरफास्ट स्पेशल ट्रेन (Bandra Terminus-Jammu Tawi AC Superfast Special Train) हर रविवार शाम 21.50 बजे बांद्रा टर्मिनस से रवाना होने के लिए निर्धारित की गई है. यह ट्रेन मंगलवार सुबह 8.40 बजे जम्मू-तवी रेलवे स्टेशन पर पहुंचेगी. इस ट्रेन का संचालन वेस्टर्न रेलवे द्वारा 17 अप्रैल 2022 से 12 जून 2022 के बीच किया जाएगा.

ये भी पढ़ें- Train Ticket पर लिखा 5 डिजिट का नंबर होता है अहम, छिपी होती हैं कई जानकारियां

इसी तरह ट्रेन संख्या 09098 जम्मू तवी से बांद्रा टर्मिनस एसी सुपरफास्ट स्पेशल (Jammu Tawi-Bandra Terminus AC Superfast Special) हर मंगलवार को रात 23.20 बजे जम्मू तवी रेलवे स्टेशन से चलने के लिए निर्धारित की गई है. यह गुरुवार को सुबह 10.10 बजे बांद्रा टर्मिनस रेलवे स्टेशन पहुंचेगी. इस ट्रेन का संचालन 19 अप्रैल 2022 से 14 जून 2022 के बीच किया जाएगा.

ये भी पढ़ें- Underwater Metro tunnel: नदी के 33 मीटर नीचे फर्राटे भरेगी मेट्रो, अगले साल शुरू होगा संचालन

किन स्टेशनों पर रुकेगी यह ट्रेन?
Train Stoppage Details: बांद्रा टर्मिनस-जम्मू तवी के बीच चलने वाली इस ट्रेन को दोनों दिशाओं में अपने रूट पर बोरिवली, वापी, सूरत, वडोदरा, रतलाम, कोटा, सवाई माधोपरु, गंगापुर सिटी, मथुरा, दिल्ली सफदरजंग, अंबाला कैंट, लुधियाना, जलंधर कैंट और पठानकोट कैंट पर स्टॉपेज दिए गए हैं. इस ट्रेन में एसी-3 टियर और एसी चेयर कार कोच हैं. ट्रेन में रिजर्वेशन 13 फरवरी से शुरू हो चुके हैं.

गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें. हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.

Url Title
Indian Railway irctc bandra terminus jammu tawi special train timings stoppage new delhi ambala pathankot
Short Title
Indian Railway ने दी गुड न्यूज! समुद्र से पहाड़ तक लेकर जाएगी यह ट्रेन
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Indian Railway
Caption

Indian Railway

Date updated
Date published