डीएनए हिंदी: भारतीय नौसेना ने शनिवार को सुपरसोनिक ब्रह्मोस मिसाइल के एडवांज वर्जन का सफल परीक्षण किया. नौसेना अधिकारियों के मुताबिक मिसाइल का निशाना एकदम सटीक रहा. इंडियन नेवी ने इसका वीडियो भी शेयर किया है. इसे भारत के लिए एक बड़ी उपलब्धि माना जा रहा है.
ब्रह्मोस एक ‘सुपरसोनिक क्रूज’ मिसाइल है जिसे भारत व रूस ने संयुक्त उपक्रम के तहत तैयार किया है.समुद्र से दागने के लिए ब्रह्मोस मिसाइल के चार वेरिएंट्स हैं. एक युद्धपोत से दागा जाने वाला एंटी-शिप वेरिएंट, दूसरा युद्धपोत से दागा जाने वाला लैंड अटैक वेरिएंट, तीसरा- पनडुब्बी से दागा जाने वाला एंटी-शिप वेरिएंट और चौथा पनडुब्बी से दागा जाने वाला लैंड अटैक वेरिएंट.
Long range precision strike capability of Adv version of #BrahMos missile successfully validated.
— SpokespersonNavy (@indiannavy) March 5, 2022
Pin point destruction of tgt demonstrated combat & mission readiness of frontline platforms.
Yet another shot in the arm for #AatmaNirbharBharat#IndianNavy #CombatReady & #Credible pic.twitter.com/NKl3GoHwbB
बता दें कि भारत अपनी तीनों सेनाओं के सैन्य आधुनिकीकरण तेजी से में जुटा हुआ है. भारत ने रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भरता की दिशा में कदम बढ़ाते हुए रूस से समझौता करते हुए ब्रह्मोस मिसाइल का निर्माण किया. इस मिसाइल को देश की तीनों सेनाओं में शामिल किया जा चुका है. आज भारत दुनिया के उन चुनिंदा देशों में है,जिनके पास हवा, जमीन और जल से मिसाइल लॉन्च करने की क्षमता है. ब्रह्मोस मिसाइल के जरिए तीनों ही प्लेटफार्म से दुश्मन को मुंहतोड़ जवाब दिया जा सकता है.
ये भी पढ़ें- Russia Ukraine War: रूस ने यूक्रेन पर क्रूज मिसाइलों से किया हमला, 821 सैन्य ठिकाने तबाह
हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.
- Log in to post comments
सुपरसोनिक मिसाइल BrahMos का सफल परीक्षण, Indian Navy ने शेयर किया Video