डीएनए हिंदी: भारतीय नौसेना (Indian Navy) ने शुक्रवार को परमाणु पनडुब्बी INS अरिहंत (INS Arihant) बैलिस्टिक मिसाइल का सफल प्रक्षेपण किया. मिसाइल का परीक्षण एक पूर्व निर्धारित सीमा तक किया गया और इसने बंगाल की खाड़ी में लक्ष्य पर पूरी सटीकता के साथ निशाना साधते हुए सभी परिचालन और तकनीकी मानकों को पूरा किय.
रक्षा मंत्रालय ने कहा, ‘आईएनएस अरिहंत द्वारा एसएलबीएम (पनडुब्बी से बैलिस्टिक मिसाइल का प्रक्षेपण) का सफल उपयोगकर्ता प्रशिक्षण लॉन्च दल दक्षता को साबित करने और एसएसबीएन कार्यक्रम के अनुरूप महत्वपूर्ण है, जो भारत की परमाणु प्रतिरोधक क्षमता का एक प्रमुख तत्व है.
#DRDO Submarine Launched Ballistic Missile by #INSArihant successfully tested today to a predetermined range & it impacted the target area in the Bay of Bengal with high accuracy, validating all operational and technological parameters
— Defence Decode® (@DefenceDecode) October 14, 2022
[File Video]pic.twitter.com/bhAGC20n3r
मंत्रालय ने कहा कि यह भारत की विश्वसनीय न्यूनतम प्रतिरोधक क्षमता’ की नीति को ध्यान में रखते हुए एक मजबूत, टिकाऊ और सुनिश्चित जवाबी क्षमता है जो इसकी ‘पहले उपयोग न करने’ की प्रतिबद्धता को रेखांकित करती है.
ये भी पढ़ें- BJP या कांग्रेस, हिमाचल प्रदेश में AAP की एंट्री से किसका बिगड़ेगा खेल? जानिए सबकुछ
INS Arihant एक मात्र बैलिस्टिक मिसाइल
हालांकि, वासुसेना ने यह नहीं बताया है कि INS Arihant की रेंज कितनी है. लेकिन यह भारत की पहली और एकमात्र परमाणु संचालित बैलिस्टिक मिसाइल पनडुब्बी है. इसकी खासियतों की बात करें तो पनडुब्बी समुद्र, जमीन और हवा में परमाणु हमला करने की क्षमता रखती है. आईएनएस अरिहंत से परमाणु हमले को रोकने में भारत को मदद मिलेगी.
(PTI इनपुट के साथ)
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
भारतीय नौसेना ने INS Arihant मिसाइल का किया सफल प्रक्षेपण, जानें इसकी ताकत और रेंज