डीएनए हिंदी: कश्मीर में जारी बर्फबारी के बीच भारतीय सेना का एक बार फिर मानवीय चेहरा सामने आया है. सेना के जवानों ने एक प्रेग्नेंट महिला को कंधे पर लादकर सुरक्षित एम्बुलेंस तक पहुंचाया.
महिला को ले जाने का वीडियो वायरल
न्यूज एजेंसी ANI ने यह वायरल वीडियो शेयर किया है. वीडियो में दिख रहा है कि जवान मबिला को स्ट्रेचर पर टांगकर ले जा रहे हैं. इस दौरान भी काफी बर्फबारी हो रही है. घग्गर हिल गांव से सेना मे मेडिकल इमर्जेंसी टीम ने महिला को बारामूला के सालासन गांव में एम्बुलेंस तक पहुंचाया.
#WATCH | Amid heavy snowfall, Indian Army medical team conducted an emergency evacuation of a pregnant woman from Ghaggar Hill village near LOC and brought her to an ambulance at Salasan in Baramulla, Jammu & Kashmir. pic.twitter.com/jAUsnnawDd
— ANI (@ANI) January 8, 2022
LOC के पास है गांव
बता दें कि यह घटना रणनीतिक और राजनीतिक दोनों तौर पर संवेदनशील माने जाने वाले LOC के पास की है. कश्मीर में जारी भारी बर्फबारी के बीच सेना का कई बार ऐसा मददगार मानवीय चेहरा सामने आता रहा है. नागरिकों की देखभाल और मदद के लिए खास तौर पर सेना की मेडिकल इमर्जेंसी टीम मुस्तैद रहती है.
- Log in to post comments