डीएनए हिंदी: कश्मीर में जारी बर्फबारी के बीच भारतीय सेना का एक बार फिर मानवीय चेहरा सामने आया है. सेना के जवानों ने एक प्रेग्नेंट महिला को कंधे पर लादकर सुरक्षित एम्बुलेंस तक पहुंचाया. 

महिला को ले जाने का वीडियो वायरल 
न्यूज एजेंसी ANI ने यह वायरल वीडियो शेयर किया है. वीडियो में दिख रहा है कि जवान मबिला को स्ट्रेचर पर टांगकर ले जा रहे हैं. इस दौरान भी काफी बर्फबारी हो रही है. घग्गर हिल गांव से सेना मे मेडिकल इमर्जेंसी टीम ने महिला को बारामूला के सालासन गांव में एम्बुलेंस तक पहुंचाया. 

LOC के पास है गांव 
बता दें कि यह घटना रणनीतिक और राजनीतिक दोनों तौर पर संवेदनशील माने जाने वाले LOC के पास की है. कश्मीर में जारी भारी बर्फबारी के बीच सेना का कई बार ऐसा मददगार मानवीय चेहरा सामने आता रहा है. नागरिकों की देखभाल और मदद के लिए खास तौर पर सेना की मेडिकल इमर्जेंसी टीम मुस्तैद रहती है.

Url Title
Indian Army medical team conducted an emergency evacuation of a pregnant woman IN KASHMIR
Short Title
कश्मीर घाटी में India Army के जवानों ने फिर जीता दिल, भारी बर्फबारी में प्रेग्ने
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
ARMY
Caption

ARMY 

Date updated
Date published