India-Pakistan Conflict: भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहे सैन्य संघर्ष में सीजफायर के बाद शांति हो गई है. इस दौरान पाकिस्तान की तरफ से कई तरह के दावे किए गए हैं. इसके चलते भारत में भी कई सवाल उठाए जा रहे हैं. इसके चलते रविवार शाम को भारतीय सेना के DGMO ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की है. उन्होंने कहा,'भारत ने केवल आतंकियों के खात्मे के लिए कार्रवाई की थी. सिर्फ आतंकी ठिकानों को तबाह किया गया है. 9 आतंकी ठिकानों को चुनकर उन्हें नष्ट किया गया है, जिसमें 100 से ज्यादा आतंकी मारे गए हैं. हमारा मकसद केवल आतंकियों का खात्मा है.' उन्होंने बताया कि पाकिस्तानी सेना की तरफ से ड्रोन और मिसाइल हमले करने पर उसका जवाब दिया गया है, जिसमें पाकिस्तानी आर्मी के 35 से 40 अफसर मारे गए हैं.
आइए आपको 8 पॉइंट्स में बताते हैं कि DGMO ने क्या जानकारी दी है-
1. '8 बड़े आतंकियों का खात्मा किया'
DGMO लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई ने बताया कि 22 अप्रैल को 26 निर्दोष नागरिकों की हत्या वाली क्रूरता से आप सभी परिचित हैं. हाल में देश के सैनिकों और नागरिकों पर हुए हमलों ने स्पष्ट कर दिया था कि भारत को अब आतंकवाद के खिलाफ एक और कड़ा संदेश देना है. उन्होंने बताया कि भारतीय सेना और वायुसेना ने मिलकर आतंकियों के ठिकानों में से 9 को चुनकर 7 मई को प्रहार किया. इसमें 8 बड़े आतंकियों का खात्मा किया गया है. इस दौरान आम नागरिकों को कोई नुकसान ना पहुंचे, इसका ध्यान रखा गया है. आतंकियों को खत्म करना ही हमारा मकसद है. आतंकियों पर सटीक निशाना लगाया गया.'
2. 'मुरीदके और बहावलपुर में ट्रेनिंग कैंप तबाह किए'
भारतीय वायुसेना के डीजी एयर ऑपरेशन्स एयर मार्शल एके भारती ने पूरे ऑपरेशन की जानकारी दी. उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर (Operation Sindoor) में तबाह किए गए सभी ठिकानों की पहले और बाद की तस्वीरें साझा की. उन्होंने बताया कि मुरीदके और बहावलपुर में बड़े आतंकी ट्रेनिंग कैंप तबाह किए गए. मुरीदके पर 4 बम गिराए गए और सबकुछ तहस नहस कर दिया गया. लश्कर और जैश के बड़े ठिकाने नष्ट किए गए हैं. आतंकी रऊउ अजहर, मुदस्सर खास, यूसुफ अजहर को मार गिराया गया है. हमने चुन-चुनकर आतंकियों को ढेर किया.' DGMO ने कहा,'पाकिस्तान का जवाबी रिएक्शन घबराहट और असमंजस से भरा हुआ था, जिसमें उसने बिना दिशा के गांवों, धार्मिक स्थलों और गुरुद्वारों को निशाना बनाया. इसमें कई निर्दोष नागरिकों की जान गई.'
#WATCH | Delhi: DGMO Lieutenant General Rajiv Ghai says "You are all by now familiar with the brutality and the dastardly manner in which 26 innocent lives were prematurely terminated at Pahalgam on 22nd April. When you combine those horrific scenes and the pain of the families… pic.twitter.com/82cWWkl0aE
— ANI (@ANI) May 11, 2025
3. 'भारतीय एयर डिफेंस सिस्टम ने नाकाम किए सभी हमले'
एयर मार्शल भारती ने बताया कि पाकिस्तान ने हमारे ऊपर ड्रोन हमले किए, जिन्हें हमने पूरी तरह नाकाम किया. पाकिस्तान ने छोटे ड्रोन्स और UAV से हमारे सैन्य ठिकानों और हवाई पट्टियों को निशाना बनाने की कोशिश की, लेकिन हमारे एयर डिफेंस सिस्टम ने हर हमला नाकाम कर दिया है. हम पाकिस्तान के खिलाफ पहले से तैयार थे, इसके चलते 7 मई को पाकिस्तान की गोलाबारी में हमें कोई क्षति नहीं हुई. हमारा एयर डिफेंस सिस्टम पूरी तरह एक्टिव था. हमने हर संभावित तैयारियों को समय रहते नष्ट कर दिया.

3. 'पाकिस्तान की कार्रवाई का जवाब दिया'
एयर मार्शल भारती ने बताया कि पाकिस्तान ने अगले दिन हमारे यहां ड्रोन से आम नागरिकों और सैन्य ठिकानों को निशाना बनाने की कोशिश की. इसका भी जवाब दिया गया. इसके चलते लाहौर का रडार सिस्टम तबाह किया गया है. पाकिस्तान ने 8 और 9 मई को भी ड्रोन अटैक किए हैं. पाकिस्तान की तरफ से भेजे जा रहे सभी ड्रोन मार गिराए गए हैं. हवा से सतह पर मार करने वाली मिसाइलों से वार किया गया है. सभी का जवाब दिया गया है.'
4. 'आज सुबह तक जारी थे ड्रोन अटैक, हम पूरी तरह तैयार'
एयर मार्शल भारती ने पाकिस्तान पर आरोप लगाया कि उसकी तरफ से ड्रोन हमले रविवार सुबह तक भी जारी थे, जिन्हें नष्ट कर दिया गया है. हम पूरी तरह तैयार थे, इसलिए कोई नुकसान नहीं हुआ. पाकिस्तान ने लाहौर से नागरिक विमानों की उड़ान जारी रखी, जिनमें घरेलू ही नहीं इंटरनेशनल फ्लाइट्स भी शामिल थीं. यह बेहद असंवेदनशील रवैया था. पाकिस्तान ने इन्हें हथियार बनाने की कोशिश की. हमने बेहद सावधानी से हमला किया ताकि कोई भी यात्री विमान निशाना नहीं बन सके.'

5. 'पाकिस्तान के कई एयरबेस हमने तबाह किए'
एयर मार्शल भारती ने बताया कि पाकिस्तान ने श्रीनगर से लेकर गुजरात के कच्छ में नलिया तक ड्रोन और मिसाइलों से हमला किया है, जिसका करारा जवाब दिया गया है. सभी मिसाइल और ड्रोन नष्ट कर दिए गए हैं. उन्होंने बताया कि भारतीय वायुसेना ने इसका करारा जवाब पाकिस्तान को दिया है और उसके कई एयरबेस हमने तबाह कर दिए हैं, जिनमें चकनाला, मुरीद, सक्कर, नूर खान, सरगोधा एयरबेस शामिल है. चुनियान में पाकिस्तानी एयर डिफेंस सिस्टम को नष्ट कर दिया गया है. जैकोबाबाद में पाकिस्तानी वायुसेना के हैंगर को नष्ट कर दिया गया है. DGMO घई ने स्पष्ट किया कि भारतीय जवाबी कार्रवाई में 35 से 40 पाकिस्तानी सेना के अफसर और जवाब मारे गए हैं.
6. पाकिस्तानी सेना पर की गई ये कार्रवाई
- पाकिस्तान के 8 एयरबेस को निशाना बनाकर किया तबाह.
- पाकिस्तानी एयरबेस पर हवाई पट्टी को खत्म कर दिया गया.
- शुकूर, चुनिया में सैन्य ठिकानों को तबाह कर दिया गया.
- 3 जगह पाकिस्तान के रडार सिस्टम को नष्ट कर दिया गया.
7. DGMO पाक ने डरकर किया फोन
DGMO घई ने कहा कि कल पाकिस्तानी DGMO ने डरकर हॉटलाइन पर कॉल किया. उनके साथ बात हुई. उन्होंने बातचीत में सीजफायर पर वार्ता की पेशकश की. 10 मई की दोपहर 3.35 बजे पाकिस्तानी DGMO का कॉल आया. हमने उन्हें स्पष्ट कर दिया कि यदि भारतीय नागरिकों की सुरक्षा के साथ समझौता हुआ तो हम उसका करारा जवाब देंगे. उन्होंने बताया कि पाकिस्तान के DGMO का आज भी फोन आया था. उनके साथ कल भी बात होगी.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.
- Log in to post comments

Operation Sindoor की जानकारी देते भारतीय सेना के DGMO राजीव घई.
'पाक सेना के 40 अफसर मारे गए' DGMO ने बताया ऑपरेशन सिंदूर से क्या मिला, पढ़ें 8 पॉइंट्स