India-Pakistan Conflict: भारत और पाकिस्तान के बीच कई दिन से चल रहा सैन्य संघर्ष सीजफायर के साथ खत्म हो गया है. इसके बाद पाकिस्तान की तरफ से किए जा रहे कई दावों को लेकर रविवार शाम को भारतीय सेना के DGMO ने स्पेशल प्रेस ब्रीफिंग में स्थिति स्पष्ट की है. उनसे जब यह पूछा गया कि क्या भारत-पाकिस्तान के बीच युद्ध शुरू हो सकता था तो उन्होंने साफ कहा कि पिछले 3-4 दिन के दौरान जो कुछ हुआ है, वो युद्ध ही कहा जाएगा. सामान्य परिस्थिति में दो देशों के विमान आमने-सामने हवा में नहीं उड़ते. उन्होंने पाकिस्तान के कई भारतीय फाइटर जेट गिराने के दुष्प्रचार को भी खारिज किया. उन्होंने स्पष्ट किया कि भारत के किसी फाइटर जेट को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है. उल्टा पाकिस्तान के कई फाइटर जेट गिराए गए हैं. उन्होंने पाकिस्तानी सेना के 35 से 40 अफसर और सैनिक भी भारतीय कार्रवाई में मारे जाने का दावा किया है. DGMO लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई ने यह भी कहा कि पाकिस्तानी DGMO को स्पष्ट बता दिया गया है कि यदि फिर से पाकिस्तान की तरफ से हिमाकत की जाएगी तो उसका करारा और जोरदार जवाब दिया जाएगा.

'भारत के 5 जवान हुए हैं ऑपरेशन सिंदूर के दौरान शहीद'
DGMO घई ने प्रेस ब्रीफिंग के दौरान बताया कि भारतीय सुरक्षा बलों के 5 जवान ऑपरेशन सिंदूर (Operation Sindoor) के दौरान शहीद हुए हैं. उन्होंने कहा,'मैं हमारे सैन्य बलों के 5 साथी जवानों को श्रद्धांजलि देता हूं, जिनका बलिदान हमेशा याद रखा जाएगा.' हालांकि उन्होंने इस बारे में और ज्यादा ब्योरा नहीं दिया है, लेकिन यह माना जा रहा है कि पिछले दिनों LoC और इंटरनेशनल बॉर्डर पर पाकिस्तानी आर्टिलरी फायरिंग की चपेट में आकर शहीद हुए भारतीय सेना और BSF के जवानों की बात की जा रही है.

'भारत की क्षमता पाकिस्तान से ज्यादा होने की बात साबित'
DGMO घई ने कहा कि 10 मई तक भारतीय कार्रवाई के दौरान यह साबित हो गया है कि भारत की सैन्य क्षमता पाकिस्तान से कहीं ज्यादा है. अब पाकिस्तान को पता है कि वह हिमाकत करेगा तो उसके साथ क्या होगा. पाकिस्तान ने LoC पर लगातार आर्टिलरी फायरिंग की है. यह युद्ध जैसा नहीं युद्ध ही है, जिसमें दोनों देशों के फाइटर जेट आसमान में उड़ रहे थे. आर्टिलरी फायरिंग घुसपैठ कराने के लिए की जाती है. आतंकियों के अलावा यह पाकिस्तानी सेना की भी घुसपैठ करने की कोशिश हो सकती है. हालांकि उन्होंने साथ ही यह भी कहा कि पाकिस्तानी सेना या पाकिस्तानी फाइटर जेट ने भारत में घुसपैठ नहीं की है.

'भारत के सभी पायलट सुरक्षित लौटे'
प्रेस ब्रीफिंग में बताया गया कि भारतीय वायु सेना के सभी पायलट पाकिस्तानी वायुसेना स्टेशनों और अन्य अहम टारगेट्स को निशाना बनाने के बाद सुरक्षित वापस लौटे हैं. उन्होंने यह जवाब उस सवाल के बाद दिया, जिसमें पाकिस्तान की तरफ से रविवार शाम को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में दो भारतीय जेट गिराए जाने का दावा किया गया था. भारतीय अफसरों ने कहा कि हम अभी भी एयर कॉम्बेट सिचुएशन में हैं, इसलिए इस पर कमेंट नहीं करेंगे. हमने अपने टारगेट अचीव किए हैं. हमारे सारे पायलट सुरक्षित घर लौटे हैं और हमने कई पाकिस्तानी फाइटर जेट गिराए हैं.

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.

Url Title
Indian Army DGMO describe india pakistan war as pakistan drone attack after operation sindoor amid India Pakistan tension india pakistan ceasefire
Short Title
'युद्ध जैसा नहीं ये युद्ध ही था, हमने गिराए पाक फाइटर जेट्स' DGMO ने ये भी बताया
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Indian Fighter Jets
Date updated
Date published
Home Title

'ये युद्ध ही था, हमने गिराए पाक फाइटर जेट्स' DGMO ने बताया कितने भारतीय जवान हुए शहीद

Word Count
539
Author Type
Author