भारत समेत दुनियाभर में मुसलमानों की बढ़ती आबादी राजनीतिक और गैर-राजनीतिक लोगों के लिए चर्चा का विषय रहा है. भारत में इसको लेकर बार-बार सवाल उठते रहे हैं. एक नए मीडिया शोध में दावा किया गया कि साल 2050 तक यानी अगले 25 सालों में भारत दुनिया का सबसे बड़ा मुस्लिम आबादी वाला देश बन जाएगा. यह संख्या इतनी बढ़ जाएगी कि पाकिस्तान, सऊदी अरब और इंडोनेशिया जैसे मुस्लिम देश पॉपुलेशन के मामले में पीछे रह जाएंगे.
प्यू रिसर्च सेंटर की रिपोर्ट की मानें तो भारत में मुसलमानों की ही नहीं, बल्कि हिंदुओं की जनसंख्या भी तेजी से बढ़ रही है. साल 2050 तक भारत दुनिया का ऐसा देश बन जाएगा जहां हिंदू और मुसलमानों की आबादी सबसे ज्यादा होगी. हालांकि, हिंदुओ की आबादी के मामले में भारत अब भी दुनिया का सबसे बड़ा केंद्र है. लेकिन यह बढ़ोतरी अगले 25 सालों तक जारी रहेगी.
रिपोर्ट के अनुसार, 2010 में दुनिया का 94% हिंदू भारत में मौजूद था. 2050 तक यह आंकड़ा बढ़कर 1.3 अरब पहुंचने का अनुमान है. दूसरी ओर भारत में मुस्लिम आबादी भी बढ़कर 311 मिलियन (यानी 31.1 करोड़) पहुंचने की संभावना है, जो वैश्विक मुस्लिम जनसंख्या का लगभग 11% होगी. इस वृद्धि के चलते भारत, इंडोनेशिया को भी पीछे छोड़ देगा, जो मौजूदा समय में दुनिया का सबसे बड़ा मुस्लिम आबादी वाला देश है.
2070 तक इस्लाम बन जाएगा सबसे बड़ा धर्म
रिपोर्ट में दावा किया गया है कि मुस्लिम आबादी के तेजी से बढ़ने के पीछे प्रजनन दर और युवा जनसंख्या है. वर्तमान में इस्लाम दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा धर्म है. मुस्लिम वैश्विक आबादी का लगभग 25% हिस्सा हैं, जो कुल मिलाकर लगभग 1.9 बिलियन लोग हैं. लेकिन साल 2070 तक मुसलमानों की आबादी ईसाइयों से आगे निकल सकती है. जिसके मुस्लिम धर्म दुनिया का सबसे बड़ा धर्म बन सकता है.
यह भी पढ़ें- मिलिए उस भारतीय से, जिसे एक ट्वीट के कारण 74 रुपये में बेचनी पड़ी 12,000 करोड़ की कंपनी
भारत में वर्तमान मुस्लिम जनसंख्या
2011 की जनगणना के अनुसार, भारत की आबादी 121 करोड़ से ज्यादा थी. इसमें 96.63 करोड़ हिंदू और 17.22 करोड़ मुस्लिम थे. भारत में कुल आबादी के 79.8% हिंदू और 14.2% मुस्लिम थे. लेकिन वर्तमान में बताते हैं कि भारत में मुसलमानों की संख्या 200 मिलियन यानी 20 करोड़ से अधिक हो गई है. साल 2025 तक यह 31.1 करोड़ पहुंचने की संभावना है.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Muslim Population
इस देश में तेजी से बढ़ रही मुस्लिम आबादी, 2050 तक पाकिस्तान-सऊदी अरब को पछाड़ बन जाएगा नंबर-1!