डीएनए हिंदी: भारत और साउथ अफ्रीका (India vs South Africa) के बीच टी-20 का पहला मुकाबला 9 जून को राजधानी दिल्ली में खेला जाएगा. लंबे समय के बाद दिल्ली के कोई इंटरनेशनल मैच खेला जाएगा, ऐसे में फैंन्स के भारी तादाद में जुटने की आशंका है. इसी के मद्देनजर दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (DMRC) ने सभी आखिरी ट्रेन का समय करीब 30-45 मिनट बढ़ाने का फैसला किया है, ताकि दर्शकों को स्टेडियम तक पहुंचने में कोई दिक्कत ना आए.

डीएमआरसी (DMRC) ने एक बयान में कहा कि इस दौरान मेट्रो ट्रेन 48 अतिरिक्त फेरे लगाएंगी. भारत और साउथ अफ्रीका के बीच गुरुवार (9 जून) को दिल्ली के फिरोजशाह कोटला मैदान के अरुण जेटली स्टेडियम में पहला टी-20 मैच खेला जाएगा. DMRC ने कहा कि दर्शकों की सुविधा के लिए दिल्ली मेट्रो ने सभी लाइनों पर आखिरी ट्रेन के समय में मामूली बदलाव किया है.

यह भी पढ़ें: Rishabh Pant ने बताई विकेटकीपर बनने के पीछे की कहानी, बहुत स्पेशल कनेक्शन है

Violet Line पर पड़ता है यह स्टेडयम
बता दें कि अरुण जेटली स्टेडियम (Arun Jaitley Stadium)  दिल्ली गेट और वायलेट लाइन (Violet Line) पर ITO मेट्रो स्टेशन के बीच है. यह लाइन कश्मीरी गेट और राजा नाहर सिंह स्टेशनों को आपस में जोड़ती है.

यह भी पढ़ें: Video-  India vs S.Africa T20 के वेन्यू से लेकर खिलाड़ियों तक की पूरी जानकारी

मैच के दिन रात 12 बजे तक मिलेगी मेट्रो
बयान के मुताबिक, ''मैच खत्म होने के बाद इन नजदीकी मेट्रो स्टेशनों पर अचानक भीड़ की उम्मीद में दिल्ली मेट्रो सभी रूट्स पर अपनी आखिरी ट्रेन के समय को लगभग 30-45 मिनट बढ़ाकर अतिरिक्त फेरे (लगभग 48) लगायेगी. मेट्रो स्टेशनों से अंतिम ट्रेनें औसतन लगभग 11.30 बजे होता है. लेकिन वाले दिन रात 12 बजे तक मेट्रो मिलेगी.

अर्शदीप और उमरान को मिला मौका
साउथ अफ्रीका के साथ 5 टी-20 मैचों की सीरीज 9 जून से शुरू हो रही है. इस सीरीज के लिए 2 युवा तेज गेंदबाजों अर्शदीप सिंह और उमरान मलिक को मौका मिला है. इन दोनों ही खिलाड़ियों ने आईपीएल 2022 में अपनी गेंदबाजी से प्रभावित किया है. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
india vs south africa t20 delhi metro extended timing of last train on all corridors arun jaitley stadium
Short Title
IND vs SA T20:दिल्ली मेट्रो ने सभी रूट्स पर ट्रेनों का आखिरी समय बदला, जानें अपड
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Delhi Metro
Caption

दिल्ली मेट्रो

Date updated
Date published
Home Title

IND vs SA T20: दिल्ली मेट्रो ने सभी रूट्स पर ट्रेनों का आखिरी समय बदला, जानें अपडेट