India Bangladesh Relationship: बांग्लादेश में लगातार बढ़ते जा रहे भारत विरोधी माहौल के बीच वहां की अंतरिम सरकार अपने 'चिरदुश्मन' पाकिस्तान से गलबहियां कर रही है. बांग्लादेश के अंतरिम प्रधानमंत्री मोहम्मद यूनुस के सलाहकार महफूज आलम कई ऐसी विवादित पोस्ट सोशल मीडिया पर डाल चुके हैं, जो सीधेतौर पर भारत के लिए चेतावनी जैसी मानी जा रही हैं. ऐसे में अब भारत ने बांग्लादेश को सीधी चेतावनी दे दी है. भारत ने बांग्लादेश सरकार के सलाहकार से कहा है कि वो कुछ भी बोलने से पहले सचेत रहें. भारत की ये चेतावनी ऐसे समय आई है, जब यूनूस ने पाकिस्तान को बांग्लादेश का 'भाई' बताते हुए वहां के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ से काहिरा में मुलाकात की है. 

क्या कहा है भारत ने बांग्लादेश को
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल से बांग्लादेशी सरकार के सलाहकार की विवादित टिप्पणियों के बारे में सवाल पूछा गया था. उन्होंने कहा,'हमने इस मुद्दे पर बांग्लादेश से अपना कड़ा विरोध दर्ज कराया है. हमारे हिसाब से जिस पोस्ट का जिक्र हो रहा है, वो कथित तौर पर हटा दी गई है. फिर भी हम सभी संबंधित पक्षों को याद दिलाना चाहते हैं कि वे अपने पब्लिक कमेंट्स के प्रति सचेत रहें. भारत ने बार-बार अंतरिम सरकार और बांग्लादेश के लोगों के साथ संबंधों को बढ़ावा देने में रुचि दिखाई है. ऐसे में इस तरह की टिप्पणियों सार्वजिनक अभिव्यक्ति में जिम्मेदारी की आवश्यकता पर जोर देती हैं.'

किस पोस्ट को लेकर हो रहा है विवाद
महफूज आलम ने फेसबुक पर एक विवादित पोस्ट अपलोड की थी, जिसमें उसने भारत से शेख हसीना का तख्तापलट करने वाले विद्रोह को मान्यता देने की मांग की थी. इससे पहले भी महफूज आलम ने 'विजय दिवस (1971 भारत-पाकिस्तान युद्ध में जीत के दिन' यानी 16 दिसंबर को भी फेसबुक पर एक पोस्ट अपलोड की थी. इस पोस्ट में बांग्लादेश का विवादित नक्शा अपलोड किया गया था, जिसमें भारत के वेस्ट बंगाल, त्रिपुरा और असम को भी बांग्लादेश का हिस्सा दिखाया गया था. साथ ही भारत से ये हिस्से लेने के लिए संघर्ष छेड़ने की बात कही गई थी. हालांकि इस पर बवाल मचते ही दो घंटे बाद यह पोस्ट हटा लिया गया था. इससे पहले भी महफूज आलम कई बार विवादित बयान दे चुका है.

पाकिस्तानी पीएम से मिले हैं बांग्लादेशी प्रधानमंत्री
बांग्लादेशी प्रधानमंत्री मोहम्मद यूनुस का झुकाव पाकिस्तान की तरफ लगातार बढ़ रहा है. यूनूस ने 48 दिन में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ से दूसरी बार मुलाकात की है. मिस्र के काहिरा में D8 की बैठक के दौरान अलग से दोनों नेताओं की मुलाकात हुई है, जिसमें शरीफ ने यूनुस को पाकिस्तान आने का न्योता दिया है. माना जा रहा है कि जल्द ही यूनुस इस न्योते को निभाने के लिए इस्लामाबाद पहुंचेंगे. 

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
india sharp reaction amid bangladesh paksitan close relationship direct warning to muhammad yunus advisor mahfuz alam over controversial post read all explained
Short Title
'जुबां संभालकर बोलें' Bangladesh-Pakistan के 'भाईचारे' के बीच भारत ने दी सीधी वॉ
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Pm Modi Muhammad Yunus
Date updated
Date published
Home Title

'जुबां संभालकर बोलो' Bangladesh-Pakistan के 'भाईचारे' के बीच भारत ने दी सीधी वॉर्निंग

Word Count
476
Author Type
Author