India-Pakistan War: पाकिस्तान के जम्मू में मिसाइल और ड्रोन अटैक से एयरपोर्ट-रेलवे स्टेशन समेत कई इलाकों को निशाना बनाने की कोशिश नाकाम हो गई है. मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा कि इसके थोड़ी ही देर बाद भारतीय वायुसेना ने इसका बदला भी ले लिया है. दावा है कि भारतीय वायुसेना ने बदले में लाहौर, सियालकोट पर ड्रोन अटैक किया है. भारतीय वायुसेना ने बहावलपुर में एक बार फिर जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी शिविरों को निशाना बनाया है. भारतीय वायुसेना ने अब तक किसी भी ड्रोन अटैक में रिहाइशी इलाकों को निशाना बनाने से परहेज किया है. इसके उलट पाकिस्तान ने थोड़ी देर पहले भारतीय इलाकों पर हमला बोलते हुए जम्मू में एयरपोर्ट, यूनिवर्सिटी, रेलवे स्टेशन और यहां तक कि कटरा में माता वैष्णो देवी धाम को भी निशाना बनाने की कोशिश की है. पाकिस्तान ने जम्मू पर 8 मिसाइल और 16 ड्रोन के जरिये हमला किया था, जिन्हें भारत के एयर डिफेंस सिस्टम S-400 ने मार गिराया है. भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तानी वायुसेना का एक F-16 और दो चीन में बने हुए Jf-17 फाइटर जेट्स को भी ढेर कर दिया है. हालांकि DNA Hindi इसकी ऑफिशियल पुष्टि नहीं कर पाया है.

आधे पाकिस्तान में हमले के बाद ब्लैक आउट
जी न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, भारतीय हमले के बाद पाकिस्तान के शहरों में ब्लैक आउट घोषित हो गया है. लाहौर, सियालकोट, इस्लामाबाद, रावलपिंडी समेत आधे पाकिस्तान में अंधेरा दिखाई दे रहा है. भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान के बुधवार-गुरुवार की दरम्यानी रात में भी 15 भारतीय शहरों पर मिसाइल अटैक करने के बाद लाहौर में एयर डिफेंस सिस्टम को उड़ा दिया था, जबकि पाकिस्तानी सेना के हेडक्वार्टर के करीब रावलपिंडी शहर में इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम को ड्रोन से ध्वस्त कर दिया था.

पाकिस्तान ने जम्मू और राजस्थान में की थी हमले की कोशिश
पाकिस्तान ने गुरुवार देर रात करीब 9 बजे जम्मू के सांबा और आरएसपुरा सेक्टर में मिसाइल और ड्रोन हमले करने की कोशिश की थी. साथ ही अपने फाइटर जेट्स भी उतारे थे. इसके बाद हिमाचल प्रदेश के पठानकोट और राजस्थान के जैसलमेर और बीकानेर में भी हमले की कोशिश की गई. हालांकि भारतीय एयर डिफेंस सिस्टम के सामने उसके सारे हमले फेल हो गए हैं.

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.

Url Title
India Pakistan War Updates Indian air force drone attack in lahore after pakistan air force drone and missile attack in jammu read operation sindoor latest news
Short Title
भारत ने लाहौर-सियालकोट पर किया ड्रोन अटैक, पाकिस्तान के जम्मू पर हमले के फौरन बा
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Indian Air Force ने पाकिस्तान के लाहौर में ड्रोन अटैक किया है. (AI IMage)
Caption

Indian Air Force ने पाकिस्तान के लाहौर में ड्रोन अटैक किया है. (AI IMage)

Date updated
Date published
Home Title

भारत ने लाहौर-सियालकोट पर किया ड्रोन अटैक? क्या पाकिस्तान के जम्मू पर हमले के फौरन बाद लिया बदला

Word Count
379
Author Type
Author