Pakistan Attack on India: पाकिस्तान ने लगातार तीसरे दिन भारतीय इलाकों में ड्रोन अटैक करने की 'नापाक' कोशिश की है, जिसे भारतीय एयर डिफेंस सिस्टम ने नाकाम कर दिया है. पाकिस्तान ने शुक्रवार रात को कश्मीर के बारामुला और श्रीनगर से गुजरात के भुज तक 26 जगह ड्रोन अटैक किए हैं. भारतीय सेना के मुताबिक, पाकिस्तान ने चार राज्यों जम्मू-कश्मीर, पंजाब, राजस्थान और गुजरात में इंटरनेशनल बॉर्डर व लाइन ऑफ कंट्रोल (LoC) से सटे इलाकों को निशाना बनाने की कोशिश 26 जगह की है. इन आर्म्ड ड्रोन्स से भारतीय सेना और BSF के ठिकानों के साथ ही रिहायशी इलाकों को भी निशाना बनाने की कोशिश की है, लेकिन सभी ड्रोन्स को भारतीय एयर डिफेंस सिस्टम ने हवा में ही ढेर कर दिया है. केवल फिरोजपुर में एक ड्रोन रिहायशी इलाके में एक घर पर गिरा है, जिससे एक परिवार के 3 लोग गंभीर रूप से झुलस गए हैं. उनका अस्पताल में इलाज चल रहा है.
आइए आपको 5 पॉइंट्स में पाकिस्तानी हमले से जुड़ी सारी ताजा जानकारी देते हैं-
1. इन अहम इलाकों को बनाया गया निशाना
भारतीय सेना के हवाले से PTI ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि ड्रोन्स के जरिये जम्मू-कश्मीर में बारामुला, श्रीनगर, अवंतीपोरा, नगरौटा, जम्मू को, पंजाब में फिरोजपुर, पठानकोट, फजिल्का को, राजस्थान में जैसलमेर, बाड़मेर को और गुजरात में भुज, कुआरबेट व लक्खी नाला इलाके के अलावा भी इन राज्यों में कई जगह को निशाना बनाया गया है.
2. फिरोजपुर में घायल परिवार का चल रहा इलाज
सैन्य अधिकारियों के हवाले से कहा,'पंजाब के फिरोजपुर में रिहायशी इलाके को पाकिस्तान ने ड्रोन अटैक से निशाना बनाया है, जिससे एक परिवार के 3 लोग गंभीर घायल हुए हैं. घायलों को मेडिकल सहायता दी गई है और पूरे एरिया को सुरक्षा बलों ने सेनीटाइज्ड कर दिया है. भारतीय सुरक्षा बलों ने हाई अलर्ट की स्थिति बना रखी है और ऐसी किसी भी एरियल थ्रेट को ट्रैक करके काउंटर-ड्रोन सिस्टम से नष्ट किया जा रहा है.' हालात पर करीबी नजर रखी जा रही है और जरूरत पड़ने पर आवश्यक एक्शन लिया जा रहा है.
3. दर्जनों शहरों में लगातार ब्लैकआउट जारी
पाकिस्तान के ड्रोन अटैक को ध्यान में रखते हुए कश्मीर से गुजरात तक दर्जनों शहरों में लगातार दूसरे दिन ब्लैकआउट जारी रहा है. जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर, बारामुला, गांदेरबल, सांबा, जम्मू, पुंछ, कुपवाड़ा आदि जिलों में ब्लैकआउट की खबर खुद मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने अपने ट्वीट में साझा की है. राजस्थान में भी जैसलमेर, जोधपुर, श्रीगंगानगर और बाड़मेर समेत कई जिलों में अंधेरा छाया रहा है. पंजाब में फजिल्का, फिरोजपुर, गुरदासपुर, जालंधर, पठानकोट, मुक्तसर, संगरूर अमृतसर, बठिंडा में, जबकि गुजरात के भुज, लक्खीनाला आदि में ब्लैकआउट घोषित किया गया है. इन शहरों में एयर रेड सायरन भी सुनाई दिए हैं. कई जगह ब्लास्ट भी सुने गए हैं, लेकिन इनकी कोई ऑफिशियल पुष्टि नहीं हो सकी है.
4. जम्मू-कश्मीर में सीमा पर लगातार हैवी गोलाबारी जारी
जम्मू-कश्मीर में पाकिस्तान की तरफ से सीमा पर सीजफायर का उल्लंघन भी जारी है. पाकिस्तान की तरफ से लगातार हैवी आर्टिलरी फायरिंग की जा रही है, जिससे रिहायशी इलाकों को भी निशाना बनाया जा रहा है. सांबा, जम्मू, पुंछ, कुपवाड़ा, बारामुला में हैवी आर्टिलरी फायरिंग की जा रही है. मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने भी ट्वीट में लिखा कि जहां मैं हूं, यहां से भारी तोपों की फायरिंग की आवाज साफ सुनाई दे रही है.
5. पाकिस्तान के हमले के बीच पीएम मोदी से मिले जयशंकर और डोभाल
पाकिस्तान की तरफ से शुक्रवार रात को भारतीय इलाकों में हमला करने के बीच दिल्ली में एक हाईलेवल मीटिंग हुई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवास पर हुई इस बैठक में विदेश मंत्री एस. जयशंकर और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजीत डोभाल शामिल थे. यह मीटिंग करीब डेढ़ घंटा तक चली है. माना जा रहा है कि इसमें पाकिस्तान के खिलाफ उठाए जाने वाले आगामी कदमों की रुपरेखा बनाई गई है.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.
- Log in to post comments

लगातार तीसरे दिन पाक की 'नापाक' कोशिश, श्रीनगर से भुज तक 26 जगह ड्रोन अटैक, पढ़ें 5 पॉइंट्स