India-Pakistan Conflict: भारतीय सेना ने पाकिस्तानी आतंकी संगठनों की कमर तोड़ने वाले ऑपरेशन सिंदूर (Operation Sindoor) को फिलहाल रोक दिया है, लेकिन जम्मू-कश्मीर में इन आतंकी संगठनों के मॉड्यूल अभी बाकी हैं. अब इन मॉडयूल को ध्वस्त करने की कवायद शुरू कर दी गई है. जम्मू-कश्मीर पुलिस (Jammu and Kashmir Police) की राज्य जांच एजेंसी (SIA) ने दक्षिण कश्मीर में 20 स्थानों पर छापेमारी की है. इस दौरान स्लीपर सेल मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया गया है और भारी मात्रा में आपत्तिजनक चीजें मिलने के बाद कई संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की गई है. इससे राज्य में आतंकी संगठनों की जड़ों को बड़ी चोट पहुंचने का दावा किया जा रहा है.
क्या बताया है SIA ने
राज्य जांच एजेंसी (State Investigation Agency) ने अपनी कार्रवाई की जानकारी एक बयान में दी है. SIA ने बताया कि जम्मू्-कश्मीर पुलिस राज्य में आतंकी संगठनों की मदद करने वाले ओवर ग्राउंड वर्कर्स (OGW) को लगातार सर्विलांस कर रही है. इस सर्विलांस में सामने आया कि आतंक के ये सहयोगी भी लश्कर-ए-ताइबा और जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी कमांडरों के इशारे पर ऑनलाइन कट्टरपंथी दुष्प्रचार करने में शामिल हैं, जिससे राष्ट्रीय सुरक्षा और अखंडता को खतरा पैदा हो रहा था. इसके चलते इनके खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई की गई है.
दक्षिणी कश्मीर के सभी जिलों में की गई छापेमारी
एसआईए प्रवक्ता ने बताया कि सर्विलांस से मिली जानकारी के आधार पर रविवार (11 मई) को दक्षिणी कश्मीर के सभी जिलों में छापेमारी की गई है. करीब 20 स्थानों पर छापेमारी में भारी मात्रा में आपत्तिजनक दस्तावेज व अन्य सामग्री मिली है, जिसके आधार पर संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है. प्रारंभिक जांच में इन सभी के आतंकी साजिश में एक्टिव रूप से शामिल होने और भारत विरोधी गतिविधियां संचालित करने की जानकारी मिली है. इनका मकसद भारत की संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता को चुनौती देना है, जिसमें लोगों के बीच असंतोष, पब्लिक अव्यवस्था और सांप्रदायिक घृणा को भड़काना है.
पाकिस्तान में बैठे आतंकी कमांडरों से सीधा संपर्क
जांच में यह भी सामने आया है कि कश्मीर में स्लीपर सेल पाकिस्तान में बैठे आतंकी कमांडरों के साथ सीधे संपर्क में हैं. ये आतंकियों को सुरक्षा बलों की गतिविधि और अहम प्रतिष्ठानों का संवेदनशील डाटा व्हाट्सऐप, टेलीग्राम, सिग्नल जैसी मैसेजिंग ऐप के जरिये भेज रहे हैं. एसआईए प्रवक्ता ने कहा कि देश की सुरक्षा को चुनौती देने वाले ऐसे लोगों और संस्थानों के खिलाफ कार्रवाई जारी रखी जाएगी.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.
- Log in to post comments

Jammu and Kashmir में आतंक पर वार जारी, SIA ने मारे 20 जगह छापे, जानिए क्या मिला