डीएनए हिंदी: ओमिक्रॉन (Omicron) के हर दिन बढ़ते मामलों के बीच भारत में ओमिक्रॉन के कुल मामलों की संख्या 150 पार कर चुकी है. भारत के कई प्रदेशों में COVID-19 के इस नए वेरिएंट के मामले सामने आ चुके हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक भारत के 11 देशों में ओमिक्रॉन अपने पैर पसार चुका है. 19 दिसंबर को ओमिक्रॉन का 150वां मामला दर्ज किया गया था.
इसके बाद से अब तक तीन और मामले महाराष्ट्र से सामने आ चुके हैं. वहीं केरल में भी ओमिक्रॉन के मामले 11 से बढ़कर अब 15 हो चुके हैं. इसी के साथ अब देश में ओमिक्रॉन के 156 मामले हो चुके हैं. भारत में सबसे ज्यादा प्रभावित होने वाले प्रदेशों में महाराष्ट्र पहले नंबर पर है.
जानिए आपके प्रदेश में क्या है स्थिति और किस प्रदेश में कितने मामले सामने आ चुके हैं-
महाराष्ट्र- 53
दिल्ली-22
तेलंगाना- 20
राजस्थान-17
कर्नाटक-14
गुजरात-11
केरल-15
आंध्र प्रदेश-1
चंडीगढ़-1
तमिलनाडु-1
पश्चिम बंगाल-1
ये भी पढ़ें- क्या फरवरी में Omicron की वजह से आएगी Covid की तीसरी लहर?
24 नवंबर को दक्षिण अफ्रीका में सामने आए पहले ओमिक्रॉन मामले के दो हफ्ते बाद ही भारत के कर्नाटक में ओमिक्रॉन ने दस्तक दे दी थी. 2 दिसंबर को देश में पहला ओमिक्रॉन का मामला सामने आया था. इसके बाद से ये आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है. दो हफ्ते में ही इसके 100 मामले दर्ज कर लिए गए थे.
ये भी पढ़ें- Omicron के बढ़ते मामलों से कैसे निपेटेगी Delhi? ये हैं तैयारियां
दुनिया के 89 देशों में ओमिक्रॉन फैल चुका है. वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन (WHO) ने इसे वेरिएंट ऑफ कंसर्न घोषित किया है और सभी जरूरी सावधानी बरतने को कहा है. इसे देखते हुए कई देशों में फिर से लॉकडाउन भी लगाया जा रहा है.
- Log in to post comments