डीएनए हिंदी: इधर जनता गर्मी से बेहाल है उधर बारिश को लेकर भी कोई राहत देने वाली खबर नहीं है. भारतीय मौसम विभाग का अनुमान है इस साल देश में मॉनसून की बारिश सामान्य रहेगी. जून से सितंबर के दौरान औसत बारिश 870 mm होने का अनुमान है. इस साल से मौसम विभाग ने सामान्य बारिश को मापने के लिए कुछ बदलाव किए है. 

पहले साल 1961 से 2010 तक यानि कि 50 सालों में हुई बारिश के औसत के आधार पर सामान्य बारिश का अनुमान जारी किया जाता था लेकिन इस साल 1971 से 2020 तक के आधार पर सामान्य बारिश का अनुमान लगाया जाएगा. मौसम विभाग के अनुसार, जून से सितंबर के दौरान औसत बारिश अब 868.6 मिमी मानी जाएगी, पहले 880.6 मिमी थी. इस बार नए औसत की तुलना में 99% बारिश के आसार हैं (+/- 5%). सामान्य तौर पर 96% से 104% बारिश को सामान्य कहा जाता है.

यह भी पढ़ें: क्या है प्रधानमंत्री संग्रहालय की खासियत जिसका PM मोदी ने किया उद्घाटन?

आज इसी जानकारी को साझा करने के लिए मिनिस्ट्री ऑफ अर्थ साइंस की तरफ से एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की गई थी. आईएमडी ने अनुमान लगाया है कि dry decade यानि कि सूखा दशक खत्म हो चुका है. साल 2011–2020 में मानसून रिवाइविंग स्टेट पर था और साल 2021–2030 तक मानसून के सामान्य रहने की संभावना है. इस साल मौसम विभाग, दो चरण में मानसून का डेटा जारी करेगा. पहला चरण मिड अप्रैल में और दूसरा जून के शुरुआत या तो मई के अंत तक.

इन राज्यों में होगी सामान्य से कम बारिश?

Skymet की ओर से जारी की गई रिपोर्ट के मुताबिक, इस साल राजस्थान में कम बारिश होने की संभावना है. इसके अलावा गुजरात नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में भी सामान्य से कम बारिश होने का अनुमान है. वहीं उत्तर प्रदेश, पंजाब और मध्य प्रदेश में ज्यादा बारिश हो सकती है. 

यह भी पढ़ें: 3 दिन से ज्यादा न लटकाएं कोई फाइल', CM योगी ने अधिकारियों को दिया सख्त निर्देश

 

गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें. हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.

Url Title
India meteorological department prediction for 2022 monsoon
Short Title
Monsoon 2022: देश में इस साल कैसा होगा मॉनसून, आपके शहर में कैसी होगी बारिश?
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Monsoon 2022 prediction
Date updated
Date published
Home Title

Monsoon 2022: देश में इस साल कैसा होगा मॉनसून, जानें आपके शहर में कैसी होगी बारिश?