डीएनए हिंदी: भारत सरकार ने पाकिस्तान से चलाए जा रहे 35 यूट्यूब चैनल और दो वेबसाइट्स को ब्लॉक करने का फैसला किया है. सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने भारत के खिलाफ दुष्प्रचार और "समन्वित तरीके से" फर्जी खबरें फैलाने वाले 35 यूट्यूब चैनल और दो वेबसाइट को ब्लॉक करने का आदेश दिया है.

सूचना और प्रसारण सचिव अपूर्व चंद्रा ने शुक्रवार को संवाददाता सम्मेलन में बताया कि इन सभी वेबसाइट और यूट्यूब चैनल को पाकिस्तान से संचालित किया जा रहा था. उन्होंने कहा कि भारतीय खुफिया एजेंसियां ऐसे सोशल मीडिया अकाउंट और वेबसाइट पर कड़ी निगरानी रख रही हैं और इस बारे में तत्काल कार्रवाई के लिए मंत्रालय को सूचित कर रही हैं.

पढ़ें- गुजरात में कोविड मामले बढ़े, 17 शहरों में नाइट कर्फ्यू लागू 

मंत्रालय ने बाद में एक बयान में कहा, "सूचना प्रौद्योगिकी (मध्यवर्ती दिशा-निर्देश और डिजिटल मीडिया आचार संहिता) नियमावली 2021 के नियम 16 के तहत जारी पांच अलग-अलग आदेशों के तहत मंत्रालय ने पाकिस्तान (Pakistan) से संचालित इन सोशल मीडिया अकाउंट और वेबसाइट को ब्लॉक करने का आदेश दिया है."

पढ़ें- New Research: इतने सालों बाद सूरज के साथ सब कुछ जलकर हो जाएगा खाक...

Url Title
India blocks pakistan based 35 youtube channels
Short Title
भारत ने ब्लॉक किए 35 YouTube Channels और 2 websites, कर रहे थे Anti-India काम
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Youtube channels blocked
Caption

Image Credit- DNA

Date updated
Date published