डीएनए हिंदी: लोकसभा चुनाव 2024 में भारतीय जनता पार्टी (BJP) के खिलाफ विपक्षी दलों का गठबंधन इंडिया (INDIA) चुनाव से पहले ही टूटता नजर आ रहा है. तृणमूल कांग्रेस, आम आदमी पार्टी से लेकर समाजवादी पार्टी तक कांग्रेस के नेतृत्व तले किसी आम सहमति पर राजी नहीं हो रहे हैं. विपक्षी दलों का इंडिया गठबंधन शनिवार को एक अहम बैठक करने वाली है. इस बैठक में गठबंधन को मजबूत करने, सीट-बंटवारे पर रणनीति बनाने और समूह का संयोजक बनाने पर निर्णय लिया जा सकता है.तृणमूल कांग्रेस नेता ममता बनर्जी शनिवार को वाली इस वर्चुअल बैठक में शामिल नहीं हो रही हैं. उनका कहना है कि वे अभी व्यस्त हैं. पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस की धाक है. ममता बनर्जी उसमें किसी भी पार्टी की दखल नहीं चाहती हैं. वह चाहती हैं कि कांग्रेस को 1 या 2 सीटें दी जाएं. कांग्रेस को तृणमूल कांग्रेस का यह ऑफर मंजूर नहीं है. 

ममता बनर्जी ने बैठक से बनाई है दूरी
सूत्रों के मुताबिक इंडिया गठबंधन बैठक में विपक्षी दलों का संयोजक नियुक्त करने पर भी चर्चा होगी. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार संयोजक बन सकते हैं लेकिन इस पर ममता बनर्जी को ऐतराज है. सूत्रों के मुताबिक वर्चुअल बैठक आयोजित करने का यह दूसरा प्रयास है क्योंकि कुछ दिन पहले किया गया पिछला प्रयास सफल नहीं हो पाया था.

इसे भी पढ़ें- 4 मठ, 4 शंकराचार्य, 'सबके राम' फिर रामलला के 'विराजने' पर ऐतराज क्यों?

TMC का रुख अलग, कैसे बनेगी बात?
टीएमसी का कहना है कि इंडिया गठबंधन की इस बैठक के बारे में शुक्रवार शाम उन्हें सूचित किया गया था. ममता बनर्जी के कई कार्यक्रम शनिवार को राज्य में तय हैं. उनके पास समय नहीं है इसलिए वे बैठक में शामिल नहीं होंगी. टीएमसी ने यह भी पेशकश की थी कि बैठक अगले हफ्ते हो सकती है. टीएमसी इंडिया ब्लॉक का साथ भी देना चाहती है, बीजेपी को हराना भी चाहती है लेकिन कैसे, इसके लिए कोई फॉर्मूला लेकर नहीं आई है.

किन मुद्दों पर होगी चर्चा?
कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने कहा है, 'इंडिया ब्लॉक के नेता 13 जनवरी, 2024 को सुबह 11:30 बजे ज़ूम पर बैठक करेंगे. वे कई मुद्दों की समीक्षा करेंगे. सीट शेयरिंग से लेकर भारत जोड़ो न्याय यात्रा तक पर बातचीत की जाएगी. यह यात्रा परसों इम्फाल के पास थौबल से शुरू होगी. कुछ और अहम मुद्दों पर भी चर्चा होगी.'

इसे भी पढ़ें- राम मंदिर उद्घाटन से पहले 'महंगी' हुई अयोध्या, फुल हुए होटल, नहीं मिल रही फ्लाइट, जानें कितना करना पड़ रहा खर्च

विरोधी एक, दल 28 फिर भी बिखरा है विपक्ष
बीजेपी से मुकाबला करने और 2024 के लोकसभा चुनावों में नरेंद्र मोदी सरकार हराने के लिए INDIA ब्लॉक के बैनर तले 28 विपक्षी दल एक साथ आए हैं. ऐसे कई मुद्दे हैं जिन्हें गठबंधन के भीतर अभी तक हल नहीं किया जा सका है. अभी तक विपक्षी दलों के पास एक संयोजक तक नहीं है.

सीटों पर दावों और प्रतिदावों की वजह से विपक्षी गुट के सदस्यों के साथ सीट-बंटवारे की बातचीत भी अब तक सार्थक नहीं रही है. अब ऐसी उम्मीद जताई जा रही है कि पार्टियां इस बैठक में आपसी मतभेद दूर करेंगी और इंडिया ब्लॉक को मजबूत करेंगी. ममता बनर्जी के अलग रुख ने जता दिया है कि यह राह इतनी भी आसान नहीं है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
INDIA Bloc to hold discussion on seat sharing today Mamata Banerjee to skip meet 2024 Lok Sabha Elections
Short Title
सीट शेयरिंग पर INDIA गठबंधन की बैठक, ममता रहेंगी नदारद, कैसे बनेगी बात?
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी.
Caption

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी.

Date updated
Date published
Home Title

सीट शेयरिंग पर INDIA गठबंधन की बैठक, ममता रहेंगी नदारद, कैसे बनेगी बात?
 

Word Count
565
Author Type
Author