डीएनए हिंदी: 5 राज्यों में हुए विधानसभा चुनावों में 3 राज्यों में भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने शानदार प्रदर्शन किया है. विपक्षी एकता की कवायद धरी की धरी रह गई है. अब विपक्षी गठबंधन इंडिया (INDIA) के नेता इन राज्यों में करारी हार पर एक बार फिर मंथन करने के लिए तैयार हैं. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 19 दिसंबर को इंडिया गठबंधन की बैठक बुलाई गई है.
बैठक में चुनावी एजेंडे, सीट शेयरिंग और संयुक्त रैलियों पर चर्चा हो सकती है. इस चुनाव में भी मोदी फैक्टर सब पर भारी पड़ा है, ऐसे में इंडिया गठबंधन इसकी काट तलाशने की कोशिश करेगा. कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने रविवार को कहा है कि विपक्षी दलों के गठबंधन इंडिया के नेताओं की चौथी बैठक मंगलवार, 19 दिसंबर 2023 को दोपहर तीन बजे नई दिल्ली में होगी.
यह बैठक विधानसभा चुनावों में कांग्रेस के खराब प्रदर्शन पर भी हो सकती है. कांग्रेस को एक बार फिर आत्ममंथन की जरूरत है. राजस्थान, छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश में कांग्रेस को करारी हार का सामना करना पड़ा है. भारतीय जनता पार्टी का कहना है कि लोगों ने मोदी की गारंटियों में विश्वास जताया है और लोग 2024 में फिर से उनकी सरकार चुनेंगे.
इसे भी पढ़ें- वसुंधरा मुश्किल कर रहीं राजस्थान में BJP की राह, क्यों टली विधायक दल की बैठक
मैं नहीं हम नारे पर आगे बढ़ेगा इंडिया
कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का मुकाबला करने के लिए विपक्षी दलों का इरादा एकजुटता बनाये रखते हुए 'मैं नहीं, हम' नारे के साथ आगे बढ़ने का है. उन्होंने कहा कि विपक्षी दलों के सामने अब चुनौती अगले आम चुनाव में भाजपा का मुकाबला करने के लिए वैकल्पिक सकारात्मक एजेंडे के साथ सामने आने की है.
मोदी के खिलाफ रणनीति बनाएगा इंडिया गठबंधन
कांग्रेसी नेताओं का कहना है कि चुनाव नतीजे उन मुद्दों की अस्वीकृति नहीं हैं, जो इस चुनाव प्रचार अभियान में उठाए गए थे. उन्होंने हालांकि स्वीकार किया कि पार्टी 2024 में बीजेपी से मुकाबला करने के लिए लीक से हटकर सोचेगी. उन्होंने कहा कि मैं नहीं, हम संभावित नारा है, जिस पर विपक्षी दल मोदी का मुकाबला करने के लिए काम करेंगे.
ये है विपक्ष के पास सबसे बड़ी चुनौती
कांग्रेसी नेता ने कहा है कि इंडिया गठबंधन के लिए मुख्य सकारात्मक एजेंडा बनाना विपक्षी दलों के लिए सबसे बड़ी चुनौती है, जो उन्हें बीजेपी से मुकाबला करने में मदद करेगा. सूत्रों ने बताया कि बैठक के दौरान विपक्षी दल सीट बंटवारे, संयुक्त चुनावी रैलियां आयोजित करने की योजना बनायेंगे और उनके लिए एक साझा कार्यक्रम तैयार करेंगे.
इसे भी पढ़ें- Mayawati Successor Akash Anand: मायावती ने आकाश आनंद को बनाया अपना उत्तराधिकारी, लोकसभा चुनाव से पहले बड़ा दांव
क्या है इंडिया गठबंधन का मुख्य एजेंडा
सूत्रों का कहना है कि इंडिया गठबंधन जाति आधारित गणना, न्यूनतम समर्थन मूल्य की कानूनी गारंटी और श्रमिकों के लिए सामाजिक सुरक्षा के मुद्दों को आगे बढ़ा सकता है. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री एवं तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख ममता बनर्जी 17 से 19 दिसंबर तक राष्ट्रीय राजधानी में रहेंगी और बैठक में भाग लेने की संभावना है. सूत्रों ने बताया कि अन्य वरिष्ठ नेताओं की उपस्थिति सुनिश्चित करने पर काम जारी है. (इनपुट: भाषा)
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
डगमगाया भरोसा, 4 राज्यों में हार, फिर भी बैठक के लिए तैयार 'इंडिया' गठबंधन