डीएनए हिंदीः उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव (UP Assembly Election 2022) से पहले आयकर विभाग की छापेमारी (Income Tax Raid) लगातार जारी है. आयकर विभाग ने लखनऊ में कारोबारी अमित अग्रवाल (Amit Agrawal) के घर छापेमारी की है. जानकारी के मुताबिक अभी तक टीम को 3 करोड़ रुपये बरामद हो चुके हैं. टीम ने एक साथ चार ठिकानों पर छापेमारी की है. बताया जाता है कि अमित अग्रवाल हवाला कारोबार में शामिल है.
जानकारी के मुताबिक आयकर विभाग ने लखनऊ के रकाबगंज इलाके में चार कारोबारियों के ठिकानों पर छापेमारी की है जिनका संबंध हवाला कारोबार से है. यह मामला शुक्रवार को गोण्डा में चेकिंग के दौरान एक कार से 65 लाख रूपये की बरामदगी से जुड़ा है जिसके बाद आयकर विभाग ने सुरागरसी करते हुए रकाबगंज इलाके में छापेमारी की है.
यह भी पढ़ेंः UP Chunav 2022: ढाई महीने के कांट्रेक्ट पर यूपी आया है जिन्ना का भूत, Election तक UP में ही रहेगा: राकेश टिकैत
विधानसभा चुनाव के मद्देनजर चेकिंग के दौरान गोण्डा की करनैलगंज कोतवाली अंतर्गत भभुआ चौकी में तैनात पुलिसकर्मियों ने शुक्रवार शाम लखनऊ की ओर से आ रही कार से करीब 65 लाख बरामद किए थे. कार में मौजूद लोग चेकिंग के दौरान पकड़ी गई रकम का कोई पुख्ता स्त्रोत नहीं बता सके, जिसके बाद यह रकम चुनाव में इस्तेमाल होने की आशंका के मद्देनजर जब्त कर ली गयी और इसकी सूचना आयकर विभाग को दी गयी.
इससे पहले आयकर विभाग ने कानपुर और कन्नौज में इत्र कारोबारी पीयूष जैन के ठिकानों पर छापेमारी की थी, जिसमें करीब 200 करोड़ रुपये बरामद हुए थे. इसके अलावा पुष्पराज जैन पम्पी के ठिकानों पर भी छापेमारी की गई थी.
इस छापेमारी को लेकर अखिलेश यादव ने बीजेपी पर कई आरोप भी लगाए थे. अखिलेश यादव ने कहा था कि बीजेपी चुनाव में हार के डर से छापेमारी करा रही है.
- Log in to post comments
लखनऊ में कारोबारी Amit Agrawal के घर IT Raid, चुनाव से पहले बड़ी कार्रवाई